Prabhat Times
लुधियाना। (Expensive to pass through Ladowall toll plaza) नैशनल हाईवे-1 जालंधर-लुधियाना पर सफर करना और मंहगा होगा। अथारिटी द्वारा 1 सितंबर से नए रेट लागू किए जा रहे हैं। 1 सितंबर से वाहन चालकों की जेब पर खासा बौझ बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि साल 2009 से सिक्स लेन का प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और आज 13 साल बाद भी इस सिक्स लेन का काम पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण वाहन चालकों में रोष पाया जा रहा है।
बढ़े रेट बारे लाडोवाल टोल प्लाजा अधिकारियों का कहना कहा कि एन.एच.आई. के नियमों के मुताबिक ही हर साल 1 सितंबर को टोल रेट में वृद्धि की जा रही है।

लाडोवाल टोल प्लाजा -पहले कितने रेट अब कितने

  • कार/जीप के पहले 135 रुपए और अब 150 रुपए
  • LCV के पहले 235 और अब 265 रुपए
  • बस/ट्रक के पहले 465 और अब 525 रुपए
  • भारी वाहन के पहले 750 रुपए और अब 845 रुपए

महीना पास

  • कार/जीप का पहले 3885 और अब 4505
  • LCV का पहले  6975 और अब  7880 रुपए
  • बस/ट्रक के पहले 13955 और अब 15765 रुपए
  • भारी वाहन के पहले 22425 और अब  25335 रुपए

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14