Prabhat Times
नई दिल्ली। (airlines to give details of international passengers to customs) सरकार ने एयरलाइन कंपनियों (Airlines in india) से फ्लाइट्स के उड़ान भरने से 24 घंटे पहले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स (international passengers) के कॉन्टैक्ट्स और पेमेंट से जुड़ी जानकारी सीमा-शुल्क अधिकारियों के साथ शेयर करने को कहा है. इस कदम का मकसद अपराधियों को देश से भागने से रोकना है.
खबर के मुताबिक, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार को ‘यात्री नाम रिकॉर्ड सूचना विनियम, 2022’ को नोटिफाई करते हुए एयरलाइन कंपनियों को इसका अनुपालन करने को कहा है.
अपराधियों को भागने से रोकना है मकसद
खबर के मुताबिक, इस विनियम का मकसद पैसेंजर्स का रिस्क एनालिसिस करना है ताकि आर्थिक और दूसरे अपराधियों को भागने से रोका जा सके. इसके साथ ही इस प्रावधान से तस्करी जैसे किसी भी अवैध व्यापार की जांच करने में मदद मिलेगी.
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, हर फ्लाइट का पायलट पैसेंजर्स के नाम और दूसरे रिकॉर्ड की जानकारी सीमा-शुल्क विभाग को देगा. पायलट यह जानकारी सामान्य बिजनेस ऑपरेशन के तहत पहले ही इकट्ठा कर चुके होंगे.
सीमा शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि हर फ्लाइट (Flight) के पायलट को इसके कार्यान्वयन के लिए सीमा शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
एयरलाइन कंपनियों (Airlines in india) को भारत आने वाले और भारत से जाने वाले पैसेंजर्स की सूचना देनी होगी.
इस सूचना में पैसेंजर का नाम, बिलिंग/पेमेंट की जानकारी (क्रेडिट कार्ड नंबर), टिकट जारी करने की तारीख के साथ एक ही पीएनआर टिकट पर पैसेंजर के साथ वाले दूसरे लोगों के नाम भी शामिल होंगे.
खबरें ये भी हैं….
- इस बड़े विवाद में फंसे पंजाब सरकार के ये मंत्री, आप हाईकमान चुप
- Commonwealth Games 2022 में भारत पर हुई Gold की बरसात
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपिअनशिप में डा. रत्न शर्मा, रिशू झांजी ने लहराया जीत का परचम
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा Bigg Boss 16 शो का ग्रैंड प्रीमियर
- RBI ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस
- UCO Bank में दिन दिहाड़े डकैती, गन प्वाईंट पर लाखों रूपए और गहने लूट ले गए लुटेरे
- Canada पुलिस ने जारी की 11 Gangsters की लिस्ट, 9 गैंगस्टर पंजाबी
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी