Prabhat Times
जालंधर। (Children of Dips painted clay pots and face with patriotic colors) बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए डिप्स स्कूल कपूरथला में आजादी के महोत्सव के तहत कलरफूल पॉट और फेस पेटिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
इसमें बच्चों ने मिट्टी से विभिन्न वस्तुओं जैसे कलसे, गमले, मटके, गिलास, बोतल को कलर करके बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया।
कुछ बच्चों ने रंगों के साथ तिरंगा बनाया तो कुछ ने पेपर व अन्य चीजों का इस्तेमाल करके उन्हें डेकोरेट किया।
वहीं बच्चों ने अपने दोस्तों के चेहरों पर कलर की मदद से अपने भारत के इतिहास और विभिन्न हिस्सों के बारे में जानकारी दी। इस गतिविधि में बच्चों के साथ टीचर्स ने भी उनका साथ दिया।
प्रिंसिपल डिंपल शर्मा ने कहा कि इस गतिविधि का करवाने के मुख्य मकसद बच्चों में देशप्रेम को बढ़ावा देना है।
बचपन से ही बच्चों को देश के विभिन्न हिस्सों, इतिहास और कल्चर के बारे में अवगत करवाना अति आवश्यक है ताकि वह बड़े हो कर बिना डर और पूरे मन से देश की सेवा कर सकें।
इसके साथ ही आर्मी, नेवी, एयरफोर्स फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए खुद तैयार कर सकें।
इस गतिविध का अतिरिक्त फायदा यह है कि जब बच्चों को मिट्टी के साथ खेलने को कहा जाता है तो वह अपने जमीन से जुड़ते है और रंगो के माध्यम से अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त करते है।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि हर स्कूल का दायित्त्व है कि वह बच्चों को सामाजिक स्तर पर एक अच्छा इंसान बनाए ताकि वह देश की तरक्की में अपना योगदान डाल सकें। इसकी शुरूआत स्कूल में छोटे कदम उठा कर ही की जा सकती है।
जरूरी है कि समय-समय पर बच्चों को भारत के वीर शहीदों और महान लोगों के जीवन से अवगत करवाया जाए ताकि वह उनसे प्रेरणा ले सकें।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपिअनशिप में डा. रत्न शर्मा, रिशू झांजी ने लहराया जीत का परचम
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा Bigg Boss 16 शो का ग्रैंड प्रीमियर
- RBI ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस
- UCO Bank में दिन दिहाड़े डकैती, गन प्वाईंट पर लाखों रूपए और गहने लूट ले गए लुटेरे
- Canada पुलिस ने जारी की 11 Gangsters की लिस्ट, 9 गैंगस्टर पंजाबी
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी