Prabhat Times
जालंधर। (Controversy ex MLA Rinku-deputy Mayor bunty congress jalandhar) महानगर जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बण्टी के पार्टी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा हरसिमरनजीत सिंह बण्टी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाले जाने संबंधी आर्डर रिलीज़ किए हैं।
पूर्व विधायक सुशील रिंकू का कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत सामने आने पर बीते दिन ही बण्टी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
लेकिन बण्टी व उनके समर्थकों के कहने पर आर्डर फ्लैश नहीं किए थे। बण्टी द्वारा अपना पक्ष पेश करने के लिए समय मांगा था, लेकिन आज बण्टी ने पार्टी छोड़ने की खबर फैला दी।
इस बारे में पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने बताया कि बण्टी ने पार्टी छोड़ी नहीं बल्कि उसे पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है।
रिंकू ने बताया कि बण्टी द्वारा विधानसभा चुनावों में पार्टी के विरूद्ध काम किया। विरोधियों की मदद की।
वे चुनावों के दौरान समय समय पर पार्टी हाईकमान को बताते रहे। चुनावों के बाद उन्होने बण्टी के पार्टी विरोधी सबूत तस्वीरें, वीडियोज़ हाईकमान को दी थी और कार्रवाई की मांग की थी।
पूर्व विधायक रिंकू ने बताया कि आरोप साबित होने पर बीते दिन ही बण्टी को पार्टी से निकाल दिया गया था।
लेकिन बण्टी द्वारा पक्ष रखने के लिए समय मांगा गया था, जिस कारण आर्डर फ्लैश नहीं किए गए थे।
पूर्व विधायक ने आर्डर की कापी देते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी से निकालने के आर्डर 1 अगस्त के हैं।
बण्टी ने इस्तीफे में लिखी ये बात
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बण्टी ने कांग्रेस छोड़ दी। बण्टी ने प्रदेश प्रधान को भेजे अपने इस्तीफे में वजह ये बताई कि पूर्व विधायक सुशील रिंकू का घण्टे सातवें आसामान पर रहा। जिस कारण वे जनता और वर्करों से दूर होते गए।
वैस्ट हल्के में जनता और वर्करों के साथ तालमेल नहीं बना पाए। बण्टी ने इस्तीफे में कहा कि उनका परिवार 60 साल से पार्टी से जुड़ा हुआ है।
उन्होने जी तोड़ मेहनत की। लेकिन अब पार्टी को तोड़ने की साजिशें हो रही हैं। इसी कारण से वे पार्टी से इस्तीफा देते हैं।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी
- हिमाचल में बड़ा हादसा: गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत
- न्यायिक कांपलैक्स में विजीलैंस की रेड, रिश्वत लेते ASI अरेस्ट
- लुधियाना के Joint CP नरेन्द्र भार्गव ने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा है सैल्यूट
- राहत! घट गए LPG Gas Cylinder के दाम
- हेल्थ मिनिस्टर-VC विवाद! IMA ने दी ये चेतावनी
- पंजाब की मान सरकार ने राज्यवासियों को दी ये बड़ी राहत
- Social Media यूजर्स के लिए अलर्ट, भूल कर भी न करें ये काम