Prabhat Times
जालंधर। (Agyapal Chadha became president of Shri Siddha Baba Sodal Sudhar Sabha for the 32nd time) कई दशकों से श्री सिद्ध बाबा सोढल  मंदिर की सेवा में निःस्वार्थ भाव से जुटे श्री आज्ञापाल चड्ढा को आज 32वीं बार श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा के प्रधान चुन लिया गया। पदमश्री विजय चोपड़ा जी को मुख्य संरक्षक बनाया गया। घोषणा की गई है कि इस साल श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 9 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बता दें कि कई दशकों से श्री आज्ञापाल चड्ढा द्वारा चड्ढा बिरादरी को साथ लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर की सेवा में जुटे हुए हैं। आज श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा के वार्षित चुनाव आज मंदिर प्रांगण में एडवोकेट पीपी सिंह आहलूवालिया की देख रेख में करवाए गए।
जिसमें श्री आज्ञापाल चड्ढा को लगातार 32वीं बार प्रधान चुना गया। इससे पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल मन्दिर के मुख्य प्रांगण में बाबा जी के झंडे की रस्म अदा कर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का रस्म अनुसार शुभारम्भ किया गया। झंडे की रस्म मेयर जगदीश राज राजा व कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी द्वारा अदा की गई।
चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि बाकी कार्यकारिणी गठन संबंधी सभी अधिकार प्रधान श्री आज्ञापाल चड्ढा को सौंपे गए है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बाबा जी का मेला बहुत धूम-धाम से मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मेले के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन, नगर निगम जालंधर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की जाएगी और मेले सम्बन्धी आगे की रूप-रेखा तैयार की जाएगी।
श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा समारोह में उपस्थित हुए गणमान्यों को बाबा जी के आशीर्वाद सिरोपों व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवल कम्बोज, गुलशन सभ्रवाल, हनी कम्बोज, दविंदर मल्होत्रा, संजू अरोड़ा, यशपाल सफरी, अमृत खोसला, यश पहलवान, हरजिंदर सिंह लाडा, प्रिंस चड्ढा, आरुष चड्ढा, अतुल चड्ढा, विकास चड्ढा, हैप्पी शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, ललित मित्तल, राजीव वर्मा, शिव कुमार धीर, मंजीत सिंह, बलदेव राज कश्यप, प्रवीण तलवार, मीनू शर्मा, राधा चौहान, अंजू लूम्बा, हरीश शर्मा, अशवन्त खोसला, राजू अरोड़ा जॉली, अविनाश डोगरा, सुखदेव राज, जय प्रकाश, आरव चड्ढा, अभि चड्ढा, सुमित, समीर सूरी, चरणजीत चन्नी, पंकज सोनी, संजीव शर्मा, अजमेर सिंह बादल व अन्य उपस्थित रहे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

बसों पर संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाने को लेकर जब्रदस्त विवाद

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14