Prabhat Times
हल्द्वानी। (accident haldwani 9 death orchestra group patiala punjab) उत्तराखंड के जिला नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पटियाला जिला के अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे। हादसे में ग्रुप की एक लड़की ही बच पाई।
हादसा उस समय हुआ जब पटियाला का ऑर्केस्ट्रा ग्रुप उत्तराखंड में मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देने गया था।
गुरुवार रात हुई बारिश का पानी सड़क पर आ गया था। रामपुर के लिए वापसी के दौरान वाहन चालक नाले के बहाव का सही अंदाजा नहीं लगा पाया।
इनकी गाड़ी रामनगर ढेला गांव में शुक्रवार सुबह 5.00 बजे नाले के पानी के तेज बहाव में बह गई। सभी 10 लोग गाड़ी में ही फंसे रह गए।
हादसे में पवन जैकब (45) पुत्र सुरजीत जैकब और इकबाल (35) निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुंगियां पटियाला, कविता पत्नी भूपिंदर सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा (पटियाला), जाह्नवी उर्फ सपना पुत्री बलविंद्र सिंह, हिना, माही गांव इंदिरापुरम (पटियाला), अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह चेलां भट्टी भवानीगढ़ (संगरूर) की मौत हो गई।
वहीं एक मृतक आशिया रामनगर (उत्तराखंड) के भी बताए जा रहे हैं। जो लड़की इस हादसे में जीवित बची है उसकी पहचान नाजिया के रूप में हुई है।
वहीं एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती की स्थिति अभी कुछ भी बताने लायक नहीं है।
इसलिए अभी पुलिस को मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है।
अलग-अलग राज्यों में जाते थे परफॉर्मेंस देने
पटियाला का यह ऑर्केस्ट्रा ग्रुप कल्चरल प्रोग्राम करने के लिए अलग-अलग प्रदेशों में जाता था। यह ग्रुप बुधवार को पटियाला से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था। इसमें शामिल लड़कियां और लड़के डांस कलाकार थे।
मसूरी के नजदीक इनकी एक कार्यक्रम के लिए बुकिंग थी। रास्ते में ही ऑर्केस्ट्रा ग्रुप की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्हें भी सुबह ही जानकारी मिली कि गाड़ी किसी खाई में गिर गई है।
गाड़ी में सवार लोगों के मारे जाने के बाद गम का माहौल है। वहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें