Prabhat Times
जालंधर। (bharat band agneepath scheme) सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद हो लेकर पंजाब पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है।
राज्य के सभी आर्मी भर्ती केंद्रों और कैंट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। भाजपा ऑफिस के अलावा केंद्र सरकार के सभी ऑफिस पर भी टाइट सिक्योरिटी रहेगी।
ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) ने तोड़फोड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इसके लिए प्रदर्शन की जगह पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। पंजाब पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAPF) को भी अलर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर आज के लिए भारत बंद की अपील की जी रही थी. लेकिन पुलिस की सख्को देखते हुए कोई खास संगठन इसके लिए आगे नहीं आए हैं
उधर, जालंधर में तड़के से ही पुलिस मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू व उनकी टीम रेलवे, आसपास के ईलाके, भाजपा कार्यालयों व संवेदनशील जगहों पर तैनात है.
पुलिस कमिश्नर खुद सुबह जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
नैशनल हाईवे या शहरों में किसी तरह के बंद या जाम की सूयना नहीं है
पंजाब पुलिस की यह तैयारियां
सोशल मीडिया पर नजर : अग्निपथ के विरोध के लिए सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए उकसाया जा रहा है। युवाओं को इसी के जरिए इकट्ठा किया जा रह है। इसलिए पुलिस के सोशल मीडिया सेल एक्टिव कर दिए गए हैं। ऐसे सभी ग्रुपों पर पुलिस पर नजर रहेगी।
संगठनों पर नजर : कुछ संगठन अपने हितों के लिए इस प्रदर्शन को सपोर्ट कर रहे हैं। लोकल पुलिस को इन पर नजर रखने को कहा गया है। इलाके में शांति कायम रखने के लिए इन पर नजर रखने को कहा गया है।
केंद्र सरकार के बिल्डिंगों की सुरक्षा : अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार का विरोध हो रहा है। इसलिए पंजाब में केंद्र सरकार से जुड़े ऑफिस वाली सभी बिल्डिंगों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
रेलवे पर नजर : रेलवे की प्रॉपर्टी और स्टेशन आदि की सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है। पंजाब पुलिस को GRP और RPF से तालमेल कर काम करने को कहा गया है।
सेना से जुड़े संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाई : पंजाब पुलिस ने आर्मी भर्ती सेंटर और सेना से जुड़े दूसरे संस्थानों की सुरक्षा को खतरा बताया है। पुलिस को कहा गया है कि यहां कड़ी सुरक्षा रखें। आर्मी अथॉरिटीज से तालमेल करें।
भाजपा ऑफिस की भी सुरक्षा : पंजाब में भाजपा, हिंदू नेताओं और इसी तरह के दूसरे सभी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स पर नजर : पंजाब पुलिस का कहना है कि कुछ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स भी अप्रत्यक्ष तौर पर प्रदर्शन को सपोर्ट कर रहे हैं। उनके मालिक और काउंसलर की काउंसलिंग करने को कहा गया है। इसकी लिस्ट भी सौंपी गई है।
वीडियोग्राफी होगी : अग्निपथ के विरोध में हो रहे सभी प्रदर्शनों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में AAP की इस MLA ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- जालंधर के Auto Dealer को आए फिरौती के लिए फोन, बोले-मैगज़ीन तैयार है तेरे लई, तेरे दीमाग में खाली कर देंगे
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए
- पंजाब में भी Agneepath का विरोध, उग्र प्रदर्शन, Railway Station पर तोड़फोड़
- पंजाब : दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, जिम मालिक की मौत
- घर की छत गिरी, दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, 4 घायल
- लुधियाना से Kidnap Car Dealer जालंधर के इस इलाके से मिला, 4 किडनैपर Arrest
- पंजाब में AAP सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के पूर्व MLA इस मामले में Arrest
- इस गंदे काम में मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला का बेटा Arrest