Prabhat Times
जालंधर। (Auto dealer of Jalandhar received a call for ransom) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पश्चात कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आने का सिलसिला जारी है। जालंधर के भी दो आटो डीलरों को भी फोन पर धमकी दी गई है।
आटो डीलरों से लाखों रूपए की फिरौती देने की बात करते हुए धमकाया गया है कि अगर वे सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर सकते हैं तो उन्हें भी दुकान में घुसकर ठोक देंगे।
फोन कॉल के बाद से बेशक फोन नंबर ब्लॉक कर दिए गए हैं, लेकिन दुकानदारों में इसका सहम पाया जा रहा है।
फिरौती के लिए आई फोन कॉल की रिकार्डिंग, फोन नंबर इत्यादि सारी डिटेल आटो डीलरों द्वारा थाना नम्बर 4 की पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक थाना नम्बर 4 के अंर्तगत आती टू-व्हीलर स्कूटर मार्किट में दहशत है।
जानकारी मिली है कि टू-व्हीलर सेल परचेज़ का काम करने वाले आटो डीलरों को फोन आया। दोनों डीलरों को फोन पर मार डालने की धमकी देते हुए लाखों रूपए की फिरौती की मांग की गई।
पहले तो आटो डीलरों ने इसे इगनौर किया और नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। लेकिन बाद में किन्ही और नंबरों से दोनो डीलरों को व्हाटसएप्प नंबर पर रिकाडिंग भेज कर धमकाया गया।

पहली आडियो रिकाडिंग

व्हाटसएप्प नंबर पर भेजी गई आडियो रिकाडिंग में आ देख लै पूरी मैगज़ीन हो रही है तेरे वास्ते, बंदे दा पुत्त बन के वापस फोन कर ले।
नहीं ता तेरे दीमाग विच्च आके खाली करेंगे। एना साब लगा लई, तेरे एरिया विच्च ही साड्डे बंदे हैगे ने, जान प्यारी है तां फोन कर लई।
नहीं तां साड्डे हत्थों बेमौत मारिया जाएंगा। वापस फोन कर लै, जे जान प्यारी है तां,  इह साड्डी धमकी न समझी, फोन कर लई वापास, इह गल्ल समझा रिहा, तेरा पिच्छा छडणा नहीं असीं।

दूसरी रिकार्डिंग

मेरी गल्ल सुण लै ध्यान नाल… जान प्यारी है तां वापस फोन कर लई। अगर फोन वापस न आया ता जेहड़े शोरूम विच्च बैठ के मोटर साईकलां सेल करदा पिया ना उत्थे ही आके ठोक के जावांगे।
इना साब लगा लई…तैनूं पता नहीं कौन गल्ल करदे हां, जित्थे सिद्धू मूसेवाल नूं मार सकदे हा ना, उत्थे तैनूं मारना साड्डे वास्ते कोई वड्डी गल्ल नहीं।
पुलिस वल्ल जाण दा कोई फायदा नहीं, ठीक है न, उधर जाके तेरा टाइम वेस्ट होवेगा, क्योकि पुलिस ने सदा तेरे नाल नहीं रहिणा, उनवा सोच लई, जान प्यारी हैगी तां वापस फोन कर लई।
नहीं कीता तां तेरे एरिया विच्च ही साडे बंदे फिरदे पए ने, इक फोन कॉल जावेगी, बाकी जो हाल सिद्धू मूसेवाल दा होइया उह हाल तैनूं ता की होवेगा तेरे नाल, तुस्सी समझ गए होवोगे। जे जान प्यारी है तां फोन कर लई।

कारोबारियों में दहशत

फोन नंबर ब्लाक करने के बाद व्हाटसएप्प नंबरों पर धमकी भरे आडियो क्लिप आने से आटो डीलरों में दहशत है। पता चला है कि दोनो डीलरों द्वारा धमकी भरे फोन संबंधी मार्किट के प्रधान तेजिन्द्र सिंह परदेसी से बात की गई। प्रधान परदेसी द्वारा दोनो आटो डीलरों को साथ लेकर थाना नम्बर 4 में शिकायत की गई।

एस.एच.ओ. ने किया फोन, लेकिन फिर नंबर हो गए बंद

पता चला है कि शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह द्वारा, जिन नंबरो से फोन कॉल आए और आडियो रिकार्डिंग भेजी गई, उन नंबरों पर कॉल किए गए। संपर्क करने पर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्होने खुद उक्त नंबर पर बात की थी।
वे नंबर इंटरनेट कॉलिंग के थे। लेकिन बाद में वे नंबर बंद हो गए। इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोग फेक कॉल करे लोगों को परेशान कर रहे हैं। फिर भी बताए गए नंबरों की जांच कर रहे हैं। दोबारा उक्त शिकायतकर्त्ताओं को भी कोई मैसेज या कॉल नहीं आई है।

ये भी पढ़ें

——————————————

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14