Prabhat Times
मुंबई। (Big banks of the country gave a blow to crores of customers) देश के दो बड़े बैंको ने करोड़ों ग्राहको को झटका दिया है। एस.बी.आई. और कोटक महिन्द्रा बैंक ने लोन मंहगे कर दिए हैं।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने आवास ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दी है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है।
इसके बाद कई बैंकों ने ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। मई में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में ‘अचानक’ 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
एसबीआई से मिली सूचना के अनुसार, बैंक ने अपनी ब्राह्य बेंचमार्क आधारित ऋण दर (EBLR) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 प्रतिशत कर दिया है। पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी।
बैंक ईबीएलआर के ऊपर ऋण जोखिम प्रीमियम भी जोड़ते हैं। बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू है।
कोटक महिन्द्रा बैंक ने मंहगे किए लोन
भारतीय स्टेट बैंक के बाद प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक का लोन महंगा हो गया है कोटक महिंद्रा बैंक में लेडिंग रेट में 20 से 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
बैंक ने सभी अवधि के ब्याज दरों में इजाफा किया है. लोन की ब्याज दरें बढ़ने से होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.
एक दिन पहले ही बढ़ाया था कर्ज और जमा पर ब्याज
एक दिन पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जमा और कर्ज पर ब्याज दरों (SBI Interest Rate) में बढ़ोतरी की थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पिछले सप्ताह नीतिगत दर रेपो में वृद्धि के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया गया है।
एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की दो करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है।
एसबीआई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू मियादी जमा पर संशोधित ब्याज दर 14 जून, 2022 से प्रभावी होगी।
सूचना के अनुसार, 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर 4.60 प्रतिशत होगी जो अभी 4.40 प्रतिशत है।
वरिष्ठ नागरिकों को 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो अभी 4.90 प्रतिशत है।
इसी प्रकार, एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि की जमाओं पर ग्राहकों को 5.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
इसमें 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी, महंगी हो जाएगी ईएमआई
इसके अलावा एसबीआई ने दो वर्ष से लेकर तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर को 5.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया है।
इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.70 प्रतिशत था।
वहीं, बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया है। यह पहले 6.65 प्रतिशत थी।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- इस गंदे काम में मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला का बेटा Arrest
- Moosewala Murder Case : Lawrence ने लिया इस गैंगस्टर का नाम
- दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें….AAP सरकार ने शुरू की ये बड़ी सुविधा
- High Alert के बीच जालंधर में बड़ी वारदात, व्यापारी की कार का शीशा तोड़ लाखों उड़ाए
- Reliance Jio ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
- ‘नया पंजाब, BJP की नई टीम के साथ’!, 24 घण्टे में Amit Shah दे गए ये संकेत