Prabhat Times

लुधियाना। (armed youths rob prtc conductor in ludhiana) पंजाब में अपराधियों को हौंसले बुलंद हो चुके हैं। पुलिस के फैल्यौर दिन रात वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दिन निकलते ही अपराधियों ने फिल्लौर टोल प्लाज़ा पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने चलती बस के कंड्कटर से गन प्वाईंट पर लूट की और फरार हो गए।
वारदात से गुस्साए लोगों ने टोल प्लाज़ा पर जाम लगा दिया है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। यातायात अवरूद्ध होने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।
काफी देर बाद पहुंची थाना लाडोवाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रैफिक को संचालित करने के प्रयास में जुट गई।
बस कंडक्टर साहिल ने बताया कि तीन बदमाशों ने बस रुकने का इशारा किया। बस रोकते ही बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी।
उसके गले में पहनी चैन उतार ली और पैसों वाला बैग छीनने लगे। इस पर बस ड्राइवर और सवारियों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश असलहा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, भड़के लोग

साहिल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी थी मगर डेढ़ घंटा गुजरने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी के चलते बस घटनास्थल पर ही खड़ी थी और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
दिन दिहाड़े रोजाना हो रही वारदातों से क्षुब्ध लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। लोगों ने यातायात अवरूद्ध कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जब्रदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन के आश्वासन के पश्चात जाम हटाय़ा गया।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें