Prabhat Times

चंडीगढ़। (faridkot jail superintendent suspended by punjab government) पंजाब सरकार ने फरीदकोट जेल के सुपरिंटेंडेंट जोगिंदरपाल को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जेल में बंद आर्म्स एक्ट के आरोपी ने अंदर से वीडियो कॉल कर बैरकें दिखा दी।
जेल में मोबाइल पर बैन है। इसके बावजूद अंदर से कॉलिंग हुई। फिर इसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसकी जांच के बाद पंजाब सरकार ने यह कार्रवाई की।

हवालाती ने अंदर से की वीडियो कॉल

पंजाब सरकार के जेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने बताया कि फरीदकोट जेल में आर्म्स एक्ट में हवालाती करन शर्मा बंद है।
करन ने जेल के भीतर से 16-17 मई को सुनील कुमार उर्फ बंटी निवासी फरीदकोट को वीडियो कॉल की।
इसमें उसने जेल की बैरकें दिखाईं। सुनील बंटी ने बाद में इस वीडियो को एडिट किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे जेल विभाग की छवि खराब हुई है।

DIG की जांच में मिली सुपरिंटेंडेंट की लापरवाही

वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच फिरोजपुर सर्कल के DIG से इसकी जांच कराई गई। इसमें सामने आया कि जेल सुपरिंटेंडेंट ने ड्यूटी में लापरवाही और ढीली कारगुजारी बरती।
इसलिए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की गई। इसलिए उसे सस्पेंड कर हेडक्वार्टर चंडीगढ़ बना दिया गया है। 

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें