Prabhat Times
जालंधर। (Jalandhar Commissionerate Police solves burglary incident with 72 hours) कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जालंधर कैंट की न्यू डिफेंस कालोनी में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात को 72 घण्टे में हल कर लिया है। घर में घुसकर लाखों के गहने लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट के गहने और एयरपिस्तौल बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि न्यू डिफेंस कालोनी में अज्ञात लोगों ने हथियारों की नोक पर नौजवान जागृत को बन्दक बना कर ज्यूलरी लीट ली थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से जालंधर कैंट पुलिस स्टेशन में एफ.आर.आई.दर्ज होने उपरांत जांच शुरू की गई।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि ए.सी.पी. रवीन्द्र कुमार और एस.एच.ओ. रजवंत कौर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से बहुत ही बारीकी के साथ जांच की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियो की सुमित पुत्र वरिन्दर राय निवासी बिहार और बिक्रम दत्त पुत्र विश्वजीत दत्त निवासी बदरपुर न्यू दिल्ली के तौर पर पहचान होने उपरांत पुलिस की तरफ से इनको पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया।
उन्होंने कहा कि घटना के 72 घंटों के में में दोनों आरोपी पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार कर लिए गए है।
पुलिस कमिशनर ने कि पुलिस की तरफ से घर में से लूटा हुआ सारा सोना जिसमें तीन सोनो की चेन, तीन अंगूठियाँ, सोने की दो चूड़िया, पाँच कानों की वालिया और दो सोने के लोकिट शामिल है बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस केस में और पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से पहले ही अमन -कानून की स्थिति पर मुशतैदी के साथ निगाह रखी जा रही है।
उन्होंने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस और लोगों में बढिया तालमेल की ज़रूरत पर ज़ोर देते सांझे और व्यक्तिगत तौर पर सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाने के लिए कहा गया।
Subscribe YouTube Channel