Prabhat Times
नई दिल्ली। (royal enfield price hiked classic 350 bullet 350 scram 411) Royal Enfield की बाइक पसंद करने वालों को एक बार फिर झटका लगा है. क्योंकि कंपनी ने अपनी उत्पादन लाइन में कीमतों में बढ़ोतरी की है.
चेन्नई की इस बाइक निर्माता कंपनी ने इस साल दूसरी बार Royal Enfield मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
Royal Enfield ने जिन बाइक्स की कीमत बढ़ाई है उनमें Scram 411, Meteor 350, Himalayan 411 और सबसे पॉपुलर Classic 350 और Bullet 350 जैसे मॉडल शामिल हैं.
कंपनी ने Bullet 350 पर 3,110 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि Classic 350 में 2,846 रुपये की तेजी देखी गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, दोनों मॉडलों की नई कीमतें यहां दी गई हैं.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 प्राइस लिस्ट

  • रेडडिच रेड/सेज ग्रीन/ग्रे (सिंगल एबीएस) – 1,90,092 रुपये
  • हैलिसन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (सिंगल एबीएस) – 1,92,889 रुपये
  • हैलसीओन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (डुअल एबीएस) – 1,98,971 रुपये
  • सिग्नल डेजर्ट सैंड/मार्श ग्रे – 2,10,385 रुपये’
  • डार्क गनमेटल ग्रे/डार्क स्टील्थ ब्लैक – 2,17,589 रुपये
  • क्रोम ब्रॉन्ज/रेड- 2,21,297 रुपये
  • रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 प्राइस लिस्ट
  • KS: सिल्वर/गोमेद काला – 1,68,584 रुपये
  • KS: ब्लैक – 1,75,584 रुपये
  • ES: जेट ब्लैक/रीगल रेड/रॉयल ब्लू – 1,85,289 रुपये

ये बाइक भी हुई महंगी

इससे पहले जनवरी में क्लासिक 350 की कीमतों में 3,332 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. जो पिछली बार की तुलना में इस बार कम है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर बेस्ड स्क्रैम 411 में भी मार्च में लॉन्च होने के एक महीने में ही लगभग 2,500 रुपये की वृद्धि देखी गई.
ज्यादा पावरफुल 650 ट्विन्स – इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी – भी 3000 रुपये – 5000 रुपये तक महंगे हो गई हैं.

Meteor 350 को तीन नए कलर ऑप्शन में उतारा

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक Meteor 350 को तीन नए कलर ऑप्शन में साथ पेश किया है. अब यह क्रूजर बाइक कुल 10 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
एंट्री-लेवल वेरिएंट फायरबॉल, दो नए शेड्स ब्लू और मैट ग्रीन में आएगा, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल सुपरनोवा पर रेड कलर का ऑप्शन मिलेगा.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें