Prabhat Times
नई दिल्ली। (pm modi urges to reduce vat on oil price) कोरोना को लेकर हुई राज्‍यों की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्‍यों से तेल पर वैट कम करने की अपील की.
उन्‍होंने कहा क‍ि राज्‍य सरकारों को देशह‍ित में तेल पर वैट कम करके जनता को राहत देनी चाह‍िए. सरकार की तरफ से पहले भी पेट्रोल के दामों में कमी लाने की कोश‍िश की गई है.

आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी

आपको बता दें प‍िछले द‍िनों बीजेपी शास‍ित कुछ राज्‍यों की तरफ से वैट की दर कम करके जनता को राहत दी गई थी.
उन्होंने कहा कि राज्‍य और केंद्र सरकार के बीच आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी है.
देशहित में राज्यों को यह कदम उठाना चाहिए. कुछ राज्यों ने केंद्र की अपील के बाद भी वैट कम नहीं किया है.

अन्य देशों को देखकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर मुख्‍यमंत्र‍ियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों के हालात देखकर हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना केस बढ़े हैं. पीएम ने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे

पीएम ने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पतालों में सभी जरूरी उपकरणों की मौजूदगी सुनिश्चित की जानी चाहिए.
अगर कहीं कोई कमी है तो टॉप लेवल पर उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा हम कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे और रास्ते भी निकालते रहेंगे.

राज्यों की भूमिका अहम

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को राज्‍यों के मुख्यमंत्र‍ियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.
इस दौरान उन्‍होंने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और इससे लड़ने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा कवच है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों की भूमिका अहम है.

सी.एम. भगवंत मान ने किया ट्वीट

पी.एम. मोदी से वीडियो कान्फ्रैसिंग के ज़रिए हुई मीटिंग के बाद सी.एम. भगवंत मान ने ट्वीट किया है।
भगवंत मान ने लिखा है कि बैठक में कोरोना को लेकर सभी राज्यों और केंद्र की तैयारी पर सकारात्मक चर्चा हुई।
पंजाब में हालात कंट्रोल में हैं। आगे भी हालातों को काबू में रखने के लिए जरूरत मुताबिक कदम उठाए जाएंगे।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें