Prabhat Times

कोलंबो। (crisis hit sri lanka declares 36 hour nationwide lockdown) श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा के बाद अब शनिवार को 36 घंटे का राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कर्फ्यू शनिवार शाम से लागू होगा और सोमवार सुबह हटा लिया जाएगा।
सरकार ने कर्फ्यू लगाने के पीछे सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा का हवाला दिया है। फिलहला श्रीलंका के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर विोरध प्रदर्शन हो रहे हैं। आगजनी की भी कई घटनाए सामने आ चुकी हैं।
श्रीलंका वर्तमान में ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहा है और ईंधन, रसोई गैस तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
पार्टी महासचिव और मंत्री दयासिरि जयशेखरा ने कहा कि केंद्रीय समिति ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि संसद में प्रतिनिधित्व वाले सभी दलों को शामिल कर सरकार के गठन को लेकर आग्रह किया जाए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात एक विशेष गजट अधिसूचना जारी कर श्रीलंका में एक अप्रैल से तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक आपातकाल लागू करने की घोषणा की।
गजट अधिसूचना में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी राय में श्रीलंका में सार्वजनिक आपातकाल लागू करना सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ समुदायों के लिए जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के हित में है।’
आपातकाल की घोषणा उस समय की गई, जब अदालत ने राजपक्षे के आवास के सामने प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के एक समूह को जमानत देने का आदेश दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे किसी राजनीतिक समूह से प्रेरित नहीं हैं और उनका मकसद सिर्फ जनता द्वारा झेली जा रही दुश्वारियों का सरकार के स्तर पर समाधान खोजना है।
श्रीलंका के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ जो अभी आइलैंड देश देख रहा है.
2019 से शुरू हुई आर्थिक तंगी अब इस हद तक पहुंच गई है कि पूरा देश ही दिवालिया होने के कगार पर है और जिसका सीधा खामियाजा अब श्रीलंका की जनता भुगत रही है.
श्रीलंका में ना पीने के लिए पानी है न खाने के लिए अनाज है. दुकानों में दवाइयां नहीं हैं, और तो और डीजल पेट्रोल की हालात ऐसे हैं कि पेट्रोल पंप पर श्रीलंका सरकार को फौज खड़ी करने पड़ी है.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें