Prabhat Times
नई दिल्ली। (whatsapp upcoming feature to add poll feature) WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, इसमें Telegram के मुकाबले कम फीचर्स मिलते हैं.
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए WhatsApp समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है.
इसमें से कई ऐसे फीचर भी हैं, जो Telegram पर पहले से मौजूद हैं. ऐसा ही एक फीचर Poll है, जो अब तक Telegram पर मिल रहा था और जल्द ही WhatsApp पर आ सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
WhatsApp का अपकमिंग फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर Poll पर काम कर रहा है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा.
यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट्स के लिए उपलब्ध होगा, जहां ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे. अच्छी बात यह है कि WhatsApp के अपकमिंग फीचर का यूज सिर्फ ग्रुप में किया जा सकेगा.
उस ग्रुप के मेंबर्स ही केवल इसे देख सकेंगे. ग्रुप के बाहर का कोई यूजर इस Poll की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेगा.
इस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर को ऐप सबसे पहले iOS प्लेटफॉर्म पर जारी कर सकता है.
बाद में इसे Android और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. यह फीचर WhatsApp Groups में काफी इस्तेमाल हो सकता है.
खासकर जब लोगों को किसी बारे में कोई राय बनानी हो या फिर किसी विषय पर वोटिंग करानी हो.
होगा end-to-end encrypted
Poll फीचर वोटिंग के काम को आसान कर सकता है. अच्छी बात ये है कि WhatsApp का यह फीचर end-to-end encrypted है.
बता दें कि यह फीचर मैसेजिंग ऐप Telegram पर काफी पहले से मौजूद है.
WhatsApp पर इसके जारी होने की सही-सही डेट तो पता नहीं है, लेकिन ऐप इसे जल्द लॉन्च कर सकता है.
चूंकि, ऐप ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है, तो इसे लॉन्च होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
इसके अलावा WhatsApp पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें मैसेज रिप्लाई भी शामिल है.
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिप्लाई कर सकेंगे.
—————————————————————————–
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- जालंधर के Sigma Hospital में स्टाफ नर्स ने की Suicide
- BSF हैडक्वार्टर में जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 जवानों की मौत
- जरूरी खबर! अब Railway Stations पर भी मिलेंगी ये जरूरी सुविधाएं
- फिर करवट लेगा मौसम, पंजाब में इतने दिन बारिश के आसार
- Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी रूसी सेना को बड़ी चेतावनी
- Ukraine में Punjab के इस जिला के छात्र की मौत, खारकीव में रूस का बड़ा हमला
- रूस की बमबारी तेज, खारकीव में मिसाइल अटैक, देखें दिल दहला देने वाला Video