Prabhat Times

Preet Suji

जालंधर। (ED will not leave Bhupinder Honey’s chase even in jail, gets approval for interrogation from court) ई.डी. के सवालों के बौछारों से बचने के लिए न्यायिक हिरासत में राहत महसूस कर रहे सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिन्द्र हन्नी की मुश्किलें फिलहाल कम होती नज़र नहीं आ रही हैं।
ई.डी. अधिकारियों की टीम अब केंद्रीय जेल में जाकर भूपिन्द्र हन्नी से पूछताछ करेंगे। इसके लिए ई.डी. द्वारा अदालत से मंजूरी ले ले गई है।
बता दें कि ई.डी. टीम ने भूपिन्द्र हन्नी से पूछताछ की। कई दिन की पूछताछ में बरामद करोडो़ं की नकदी संबंधी कई सवाल हुए और कई बड़े खुलासे हुए।
जिसके पश्चात हन्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अति सुविज्ञ सूत्रों से पता चला है कि बीते दिन ई.डी. द्वारा अदालत मे एप्लीकेशन लगाई गई थी।
जिसमें ई.डी. ने अदालत से मांग की थी कि न्यायिक हिरासत में भूपिन्द्र हन्नी से पूछताछ करने की अनुमती दी जाए।
अदालत ने सुनवाई के बाद ई.डी. को ईजाजत दे दी कि वे केंद्रीय जेल में जाकर भूपिन्द्र हन्नी से पूछताछ कर सकते हैं।
इसके लिए केंद्रीय जेल के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।
अदालत ने आदेश दिए हैं कि कोविड प्रोटकॉल को फोलो करते हुए वर्किंड डे में सुबह 9 से 5 बजे के बीच पूछताछ कर सकते हैं।

सुबह अस्पताल गए, शाम तक वापस जेल

रेत खनन मामले में कपूरथला जेल में बंद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
हनी को कार्डियक यूनिट में रख कर जांच की गई। मैडीकल जांच में हन्नी की रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।

ईडी ने हनी के मोहाली स्थित घर से बरामद किया था कैश

बता दें कि प्रवर्तन निदेशायल ने 12 जनवरी को भूपेंद्र सिंह हनी के मोहाली स्थित घर पर छापामारी की थी। तब उसके पास से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।
इसके बाद उसके दोस्त संदीप के पास से लगभग 2 करोड़ मिले थे। इन रुपयों के स्रोत का पता लगाने के लिए ही ईडी ने तीन फरवरी की रात हनी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू की थी।
सूत्रों के अनुसार हनी ने पूछताछ में यह माना था कि उसने खनन अधिकारियों के स्थानातंरण करवाने के एवज में रुपयों की वसूली की थी। हालांकि उसने इसे सीएम चन्नी के साथ जोड़ने से इन्कार कर दिया था।
—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें