Prabhat Times

जालंधर। (Children say goodbye to the old session with the Dasvidaniya activity) जब भी स्कूलों में शिक्षा सत्र समाप्त होता है तो बच्चों में एक तरफ नई कक्षा का चाह होता है वहीं पुरानी शिक्षकों से दूर होने का एहसास सभी को होता है।
इस प्यार के एहसास और गुरू शिष्य के रिश्ते की मिठास को डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में दासविदानिया गतिविधि के तौर पर मनाया गया।
बच्चों ने तस्वीरों तथा वीडियो के माध्यम से अपनी पुरानी यादों तथा गतिविधियों को याद किया। सभी अपने सहपाठियों संग बिताए प्यार के लम्हों और शरारतों को याद करके खूब हंसे।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि दासविदानिया एक रशियन शब्द है जिसका अर्थ- गुडवॉय फिर मिलेगें है।
गतिविधि के दौरान अध्यापकों और बच्चों ने मिलकर गीत गाए डांस किया और बैलून पार्टी की।
अध्यापकों का बच्चों को गले लगाना और बच्चों का मासूमियत से अपनी अध्यापिकाओं तथा प्रिंसिपल दोस्तों को निहारना सबके दिल को छू गया।
प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए तंदरूस्त रहने का आर्शीवाद दिया।
उन्होंने कहा कि हम फिर मिलेगें नए जोश से नए सेशन में दिल खोल कर सबका स्वागत करेगें।
—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें