Prabhat Times
मोहाली। (SAD leader Bikram Majithia bail Application dismiss) ड्रग्स मामले में पटियाला जेल में बंद वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत याचिका पर शुक्रवार को मोहाली की जिला अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के पश्चात बिक्रम मजीठिया की बेल एप्लीकेशन खारिज कर दी।
इससे पहले अदालत में बचाव पक्ष व सरकारी वकीलों के बीच लंबी बहस हुई। बहस के पश्चात् अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
मजीठिया के वकील डीएस सोबती ने अपनी दलीलों में कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में आकर कांग्रेस सरकार ने मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वहीं सरकारी वकीलों ने भी जमानत न होने के लिए अपनी दलीलें रखी। दलीलें सुनने के बाद अदालत जमानत याचिका 4 के बाद फैसला सुनाया।
बीते दिन भेजा था जेल
ड्रग्स मामले में फंसे पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली की जिला अदालत ने गत् दिवस आठ मार्च तक के लिए जेल भेज दिया था। मजीठिया को पटियाला जेल में रखा गया है। उन्हें अलग बैरक मुहैया कराया गया है।
जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बिक्रम मजीठिया को सुरक्षा के लिहाज से अलग बैरक में रखा गया है, जहां कोई अन्य कैदी नहीं है।
मजीठिया को जेल मैनुअल के अनुसार खाया खाना, सुरक्षा कारणों से रखा गया अलग बैरक में
ड्रग्स मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल (बादल) के महासचिव व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पटियाला जेल में रखा गया है। उन्हें अलग बैरक मुहैया कराया गया है।
मेडिकल बोर्ड की टीम ने आज नियमानुसार बिक्रम मजीठिया की सेहत की जांच की इस दरमियान उन्हें स्वस्थ पाया गया।
मोहाली की अदालत के आदेश पर गत दिवस मजीठिया को जिला जेल संगरूर लाया गया था। यहां वह करीब बीस मिनट तक रुके व कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें पटियाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्हें संगरूर से पटियाला शिफ्ट किए जाने के कारणों को लेकर जेल प्रशासन द्वारा जानकारी नहीं दी गई है।
वीरवार रात करीब साढ़े नौ बजे मजीठिया को पटियाला की सेंट्रल जेल के अंदर ले जाया गया। उन्हें स्पेशल सेल में रखा गया है।
मजीठिया ने जेल का खाना खाया। शुक्रवार को उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार खाना दिया जाएगा।
मजीठिया को मांग करने पर जेल नियमों के अनुसार स्पेशल कुक मिल सकता है और खाने के लिए उन्हें अलग से सूखा राशन मंगवाना पड़ेगा।
केंद्रीय जेल पटियाला के जेल सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने बताया कि आज शुक्रवार को बिक्रम मजीठिया की शुरुआत जेल नियमों के मुताबिक ही हुई।
उन्होंने जेल में ही उपलब्ध ब्रेकफास्ट लिया। हालांकि वह अपनी इच्छा मुताबिक जेल में कुकिंग करवा सकते हैं और इसके लिए उन्हें जेल की कैंटीन में ही उपलब्ध सामान लेना पड़ेगा, लेकिन बिक्रम मजीठिया ने ऐसा नहीं किया।
जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बिक्रम मजीठिया को अखबार वगैरह मुहैया करवाए गए हैं और उनको सुरक्षा के लिहाज से अलग बैरक में रखा गया है, जहां कोई अन्य कैदी नहीं है। उनकी बैरक में फिलहाल टेलीविजन उपलब्ध नहीं है।
जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि अगर बिक्रम मजीठिया इस संबंध में कोई मांग करेंगे तो उन्हें टेलीविजन भी मुहैया करवा दिया जाएगा।
—————————————————————————–
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- जेब पर भी होगा इस जंग का असर, इतने रुपये लीटर बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम
- Ukraine में फंसा है Jalandhar का कोई नागरिक तो तुरंत करें ये काम
- Drug केस में Bikram Majithia को तगड़ा झटका, अदालत ने दिए ये आदेश
- मिसाइल हमले के बाद Ukraine में घुसे रूसी टैंक, 8 नागरिकों की मौत, देखें हमले के Video
- रूस का यूक्रेन पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक, 11 शहरों में धमाके
- महायुद्ध! रूस ने किया मिल्ट्री ऑपरेशन का ऐलान
- Chandigarh में ब्लैक आउट, प्रशासन ने मांगी सेना की मदद, जानें वजह
- Video : Coaching Institute के बाहर बीच सड़क चली गोलियां, तलवारें
- LPG ग्राहकों को तगड़ा झटका! इस माह से दोगुनी हो सकती है रसोई गैस की कीमत
- खालिस्तान समर्थित संगठन Sikh for Justice पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Manoranjan Kalia का एक अंदाज़ ये भी