Prabhat Times
जालंधर। (Sports Industry Association supported Rajinder Beri, jal central) खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा आज एक समारोह का आयोजन विधायक श्री राजिंदर बेरी को शुभकामनाएं देने हेतु आयोजित किया गया। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित समारोह का मंच संचालन करते हुए विकास जैन ने संक्षेप में राजेंद्र बेरी की कारोबार जगत एवं महानगर वासियों के लिए समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बेरी हर समय शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहते हैं।
कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि विगत 5 वर्षों में श्री बेरी द्वारा स्थानीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा उठाए गए मुद्दों के हल के लिए हर संभव प्रयास किए गए। वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम जिससे कि खेल उद्यमियों को ही नहीं वरन पूरे पंजाब के कारोबारी जगत को फायदा हुआ। वह स्कीम हेतु खेल उद्योग संघ पंजाब के संघर्ष को श्री बेरी का भरपूर समर्थन मिला और श्री बेरी के प्रयासों से ही वह स्कीम राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई।
रविंदर धीर ने कहा 2013-2014 हेतु घोषित स्कीम के बाद जो आगामी वर्षों के लिए स्कीम घोषित की गई है उसमें कुछ कमियां है और इसके अलावा ट्रेड एंड इंडस्ट्री की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका समाधान होना बहुत जरूरी है और बहुत सारी समस्याओं के लिए श्री बेरी ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारा सहयोग किया। उसके लिए हम इनके धन्यवादी हैं और इनके आगामी राजनीतिक जीवन हेतु हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं।
श्री बेरी ने अपने संबोधन में विगत 5 वर्षों में जालंधर शहर के विकास हेतु करवाए गए कार्यों के अलावा लगातार दो वर्षों से जारी महामारी में दिन रात किए गए अपने कार्यों की चर्चा की। इसके साथ-साथ श्री बेरी ने आश्वासन दिया की आने वाली उनकी पार्टी की सरकार में शहर के विकास के साथ-साथ कारोबार जगत की लंबित समस्याओं का समाधान करवाएंगे।
बेरी ने कहा कि वह दिन रात जालंधर वासियों के लिए उपलब्ध रहते हैं एवं उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर खेल उद्योग संघ पंजाब के पदाधिकारियों द्वारा श्री बेरी को खेल उद्योग संघ पंजाब का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह के शानदार आयोजन हेतु विपन प्रींजा, संदीप गांधी, ललित साहनी एवं प्रेम उप्पल द्वारा प्रयास किए गए।
इस अवसर पर श्याम सुंदर महाजन, अरविंद खन्ना, राजेंद्र चतरथ, बलराज गुप्ता, बाल कृष्ण, योगेश मल्होत्रा, नरेश धीर, बालकिशन दत्ता, प्रदीप धामी, राकेश धीर, आशु धीर, पाली सरीन, विकास वर्मा, अमनप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह सचदेवा, विक्रम ढींगरा, गिरीश भल्ला, पुनीत भाटिया, नितिन पूरी, साहिल बेदी, दत्ता साहिब, नरेंद्र चतरथ, रोहित गुप्ता, संजय मेहंदीरत्ता, गौरव सलगोत्रा, नवीन पूरी, नंदकिशोर सब्बरवाल, विवेक तलवार, नवनीत महाजन, पुनीत नारंग, संजीव महाजन, पुनीश मदान, अनिल साहनी, सुभाष नारंग, नवीन सोनी, निखिल सोनी, रोहित कोहली, वेद भगत, शाम शर्मा, राजकुमार, सुरेंद्र सैनी, अनिल साहनी, मनु महाजन, राघव खन्ना, राजेश मेहंदी रत्ता शामिल हुये।
ये भी पढ़ें
- सुशील रिंकू ने दिया करारा जवाब-ओ भगत जी, ‘क्रेन’ नाल नहीं ‘ब्रेन’ नाल ‘ड्रेन’ कराया 120 फुट रोड दा पानी
- अभी इतने दिन ED हिरासत में रहेंगे Bhupinder Honey, अदालत ने दिए ये आदेश
- CM कुर्सी पर घमासान! Navjot Sidhu ने Congress हाईकमान के लिए कहे ये तीखे बोल, देखें Video
- जालंधर वेस्ट में Sushil Rinku ने किया ऐसा बड़ा काम कि विजयरथ रोक पाना हुआ असंभव
- पंजाब में ED का बड़ा एक्शन, CM Channi का भतीजा Bhupinder Honey गिरफ्तार
- School खोलने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलांइस, रखी ये शर्तें
- Budget 2022: करोड़ों Taxpayers निराश, कॉरपोरेट सैक्टर को राहत
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Covid Restriction
- बड़ी राहत! कम हो गए LPG Cylinder के दाम
- मार्केट में खलबली मचाने जल्द आ रही Kia की ये नई कार