Prabhat Times
जालंधर। (Road show Congress candidate sushil rinku jal west) विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट में दोबारा कांग्रेस की दोबारा टिकट पाने वाले युवा नेता विधायक सुशील कुमार रिंकू का आज लोगों ने जबदस्त स्वागत किया। चंडीगढ़ से टिकट लेकर लौटे सुशील कुमार रिंकू जैसे ही नारी निकेतन के पास पहुंचे, वहां पहले ही मौजूद कांग्रेसी नेताओं, वर्करों व समर्थक उनका अभिनंदन करने के लिए मौजूद थे। अपने समर्थकों के प्यार और उत्साह को देखकर सुशील रिंकू अपनी गाड़ी से उतरे और उनसे मिले। वहां समर्थकों ने उन पर पुष्पवर्षा की और फूलों के हार पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उस समय सुशील रिंकू अपनी गाड़ी में अकेले ही थे।
वह अपने समर्थकों व वर्करों से मिले प्यार और स्नेह को देखकर भावुक व गदगद हो गए। किस्सा यही खत्म नहीं हुआ। उनके स्वागत की खबर हलके में तेजी से फैल गई। धीरे-धीरे नारी निकेतन से लेकर उनके घर तक उनके समर्थक उनको आशीर्वाद देने, उनका दीदार करने और उन्हें साथ का विश्वास दिलाने के लिए सड़कों पर उमड़ आए। जगह-जगह पर गाड़ी से उतर कर सुशील रिंकू ने लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया।
कोविड-19 को देखते हुए सुशील रिंकू ने अपने आस-पास भीड़ को भी जमा नहीं होने दिया। लोगों से कोविड-19 के आदेशों का पालन करने का भी साथ-साथ आग्रह करते रहे। किसी भी तरह के रोड शो और रैली पर लगे प्रतिबंध के बावजूद उनको समर्थकों का इतना प्यार मिलेगा, उन्होंने सोचा भी नहीं था।
वह इस दौरान लोगों से चुनाव आयोग के निर्देशकों का पालन करने के लिए भी सुचेत करते रहे। नारी निकेतन के सामने दीपू, सुदेश और संदीप ने सबसे पहले उनका स्वागत किया। वहां से निकलते ही सुशील रिंकू को भार्गव कैंप अड्डे के पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद सुच्चा, बीआर घई, निम्मा व राजिंदर बिट्टू ने रोक लिया। वहां उन्हें माता की चुनरी व हार पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान वहां उमड़ आए समर्थकों ने रिंकू जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं यूथ कांग्रेस के उप प्रधान राजेश अग्निहोत्री व अभि लोच भी स्वागत करने पहुंचे। श्री गुरु रविदास चौक पहुंचने पर सीनियर कांग्रेस नेता सेठ सतपाल मल भी अपने साथियों हरीश महे व जगदीश दीशा के साथ पहुंचे। इसके बाद वह चप्पली चौक में राज कुमार राजू ने उनको फूलों से लाद दिया। बूटा मंडी मार्कीट में बब्बू चौधरी, राकेश सेठ, आशु, अक्षय, रविंदर चौधरी व महिंदर पाल ने फूलों की वर्षा की।
इसी तरह मॉडल हाउस में खादी बोर्ड के डायरैक्टर मेजर सिंह, पार्षद राजीव टिक्का, अशोक प्रधान व अवतार विरदी, बग्गा गैरेज के पास रविंदर कीमती, सती मंदिर के पास पार्षद बचन लाल, गोगना व अजय बबल, चिट्टा स्कूल के पास सोनू सुनयारा, कुलवंत सिंह निहंग व मनवीर खालसा, सूद अस्पताल के पास करण मलही, गीत रतन खैहरा व अमन फर्नीचर, बस्ती शेख अड्डा पर राइट सहोता व लक्की थापर, तेज मोहन नगर में मनु थापर, बाबू आदिवाल व लवली थापर, अनमोल ग्रोवर के घर के पास अनमोल ग्रोवर, राहुल ग्रोवर, तेज मोहन नगर गली नंबर-6 में धर्मपाल थापर, गली नंबर-9 में यूथ कांग्रेस जालंधर की टीम व पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, राहुल बाजवा, अंगद दत्ता व हरमीत गिल, घई बेकरी के पास हरजोत सिंह, सिमरन सिंह, रवि बग्गा, शहनाई पैलेस चौक में पार्षद हंसराज ढल्ल, सोनू ढल्ल, साजन चावला व अमरजीत चावल ने स्वागत किया।
पंजाब कार बाजार के पास बिट्टू व हैप्पी, डोल मार्कीट में माशा बरादरी व सोढी प्रधान, तीर्थ ढाबा के पास काली, तोता, रोहित, डालिया फैमिली व द्वारका, साईं दास स्कूल के सामने पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाडा, गनेश नगर में पंकज किट्टी, आई फैक्टरी के पास पार्षद मिंटू, कुंद्रा, पिंटू, हीरा ज्वैलर, दशहरा ग्राऊंड कमेटी, काली ढाबा पर तरसेम थापा, बाबा जगजीवन राम चौक में पार्षद लखबीर बाजवा, मिंटू गुज्जर, पार्षद जगदीश राम समराय, शंटी, गुरप्यार, घोला, बिट्टू, लाडी, बंटी, पवन शर्मा, गाजी घुम्मन, संजीव दुआ और बलबीर कौर, कढ़ी चौक में पार्षद पति संदीप वर्मा, पार्षद पति बलबीर अंगुराल बीरा और गोशा पाजी के दफ्तर में पार्षद मदन लाल खिंदर और बस्ती दानिशमंदा अड्डे में जाकर लोगों ने उनका स्वागत किया।
विधायक सुशील रिंकू ने अपने सभी समर्थकों के इस प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके के वर्करों से मिले इस तरह का प्यार व उत्साह से बहुत खुश हैं। उन्होंने हमेशा अपने हलके के विकास के लिए काम किया और जो काम रह गए हैं उनको जल्द पूरा करवाएंगे।
ये भी पढ़ें
- दोआबा में कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ेंगे मोहिन्द्र सिंह केपी
- बड़ी खबर! Congress हाईकमान से नाराज़ मोहिन्द्र सिंह के.पी. ने किया ये बड़ा ऐलान
- पंजाब में अभी जारी रहेंगी पाबंदीयां, School, College, शादी समारोह, जिम के लिए दिए ये आदेश
- देश के इन बड़े Bank के अकाउंट होल्डरों को अब होगा ये बड़ा फायदा
- पंजाब विस चुनावों के लिए Congress ने जारी की 86 उम्मीदवारों की लिस्ट
- PM Modi का बड़ा ऐलान, 16 January को मनाया जाएगा ये दिवस
- पंजाब कांग्रेस में टिकट पर घमासान, जालंधर की इस सीट को लेकर भिड़े सिद्धू-चन्नी!
- पंजाब में Congress को झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, बताई ये बड़ी वजह
- आम आदमी को लगेगा झटका! Auto Insurance कराना होगा इतने फीसदी तक महंगा
- कैप्टन के करीबी पूर्व MLA, शिअद के पूर्व पार्षद समेत इन बड़े नेताओं ने थामा ‘कमल’
- Makar Sankranti पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे या नहीं? प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला