जालंधर। (Innocent Hearts Eye Center, Bowry Hospital Jalandhar) बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से इनोसेंट हार्टस मैडीकल केयर सेंटर (बौरी मैडीकल सेंटर) में एक और यूनिट जुड़ गया है। इनोसेंट हार्टस आई सेंटर, जो 73, शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित है।
इनोसेंट हार्टस आई सेंटर का उद्घाटन डा. गणेश (डायरैक्टर एंड चीफ आई सर्जन, नेत्रधाम, बेंगलुरु) द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। डा. रोहन बौरी (एम.एस. ऑपथैल्मोलॉजी) (एफ.पी.आर.एस. फेको-रिफैक्टिव सर्जन, मैडीकल रेटीना स्पैशलिस्ट) ने एम.एस. (आई) मेरठ से की तथा फेलोशिप नेत्रधाम बेंगलुरु से की। डा. रोहन बौरी ने बताया कि इस आई सेंटर में अत्याधुनिक साजो-सामान व तकनीकों के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा। उनके इलाज में मोनोफोकल, मल्टीफोकल, ट्रायफोकल लेंसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तत्पश्चात् इलाज मॉड्यूलर ओ.टी. के साथ किया जाएगा। शुगर के मरीज़ की आंखों का इलाज इंजेक्शन और लेजर द्वारा किया जाएगा। सफेद मोतिया, काला मोतिया के मरीज़ के टैस्ट किए जाएंगे, स्कैनिंग की जाएगी, तत्पश्चात ही उनका इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बौरी परिवार को बधाई दी तथा डा. रोहन को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। डा. रोहन बौरी सोमवार से शनिवार तक दोपहर 2 बजे से सायं 8 बजे तक उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट समाज के हित के लिए सदैव कार्यरत रहा है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें