Prabhat Times
नई दिल्ली। (customers government to reduce weight of lpg gas cylinder) केंद्र सरकार महिलाओं को राहत देने के लिए एलपीजी सिलेंडर का वजन कम करने की योजना तैयार कर रहा है. घरेलू रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) सिलेंडरों का वजन 14.2 किलोग्राम होने से यह काफी भारी हो जाता है, जिससे महिलाओं को उठाने में काफी तकलीफ होती है. इस बात को ध्यान में रकते हुए सरकार इसके वजन को कम करने समेत कई अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है.
पेट्रोलियम मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले संसद के एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था. हरदीप सिंह पुरी ने उस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े, जिसके लिए हम सिलेंडर के वजन में कमी लाने पर विचार कर रहे हैं
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 8.8 करोड़ कनेक्शन जारी
पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका… हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को बताया कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.
2016 में शुरु की गई थी पीएम उज्ज्वला योजना
पुरी ने सदन में अपनी बात रकते हुए योजना के आरंभ होने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि देश भर में गरीब परिवारों की वयस्क महिला सदस्यों के नाम पर आठ करोड़, बिना जमानत के एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए एक मई 2016 को पीएमयूवाई योजना आरंभ की गयी थी और इस योजना के लक्ष्य को सितंबर, 2019 में हासिल कर लिया गया.
10 अगस्त को शुरु हुई पीएम उज्ज्वला योजना 2.0
पुरी ने बताया कि इसके अलावा बिना जमानत के एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए इसी साल 10 अगस्त को उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पीएमयूवाई के तहत कुल मिलाकर 1.64 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए हैं और एलपीजी कनेक्शन जारी करना एक सतत प्रक्रिया है और एलपीजी वितरकों को नए एलपीजी कनेक्शन के लिए किसी भी अनुरोध को तुरंत दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
जानिए सब्सिडी को लेकर सरकार का प्लान
रसोई गैस की कीमतों (LPG price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, इस बीच ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. जी हां.. रसोई गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) पर एक बार फिर से सब्सिडी दी जा रही है. ग्राहकों के खाते में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक अब एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है.
हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी (LPG Subsidy) मिल रही है. ऐसे में इस पर कंफ्यूजन अभी भी बना हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से ऐसे मामले आ रहे थे कि ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं दी जा रही है. हालांकि, अब शिकायतें आनी बंद हो गई है.
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- विशेषज्ञों ने किया एलर्ट, ये है Omicron वेरिएंट के लक्षण, इन बातों का रखें ध्यान
- बड़ी खबर! पुलिस वर्दी में आए लुटेरों ने HDFC Bank से डेढ मिनट में लाखों लूटे
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर