Prabhat Times
लुधियाना। (big shock to punjab govt over power deals) बिजली समझौतों रद्द करने के मामले में पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। चार प्राईवेट बिजली समझौते रद्द करने पर स्टे हो गया है। बिजली ट्रिब्यूनल ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी है।
बता दें कि सरकार ने प्राईवेट कंपनी की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए बिजली समझौते रद्द करने की तैयारी की थी। कुछ कंपनीयों के साथ समझौते रद्द भी किए गए। इसके पश्चात कंपनियों द्वारा ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी।
अब बिजली ट्रिब्यूनल ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी है। चुनावों से पहले पंजाब सरकार के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। पंजाब की राजनीति में बिजली समझौते एक बड़ा मुद्दा हैं। पंजाब सरकार द्वारा मंहगी बिजली का हवाला देते हुए समझौते रद्द किए थे। 31 अक्तूबर को चार बिजली समझौते रद्द करने पर कंपनियों को टर्मीनेशन नोटिस भेजा था।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- पंजाब में बदलेगा मौसम, इस दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
- इस देश के PM के घर विस्फोट लद्दे ड्रोन से हमला
- पंजाब के CM चन्नी ने इस लहजे से दिया नवजोत सिद्धू को जवाब
- कम हुई नवजोत सिद्धू की तल्खी, इस्तीफा वापस, लेकिन काम संभालने के लिए रखी दी ये शर्त
- विदेश जाने के लिए न करें ‘कांट्रैक्ट मैरिज’, इमीग्रेशन एक्सपर्ट गुरिन्द्र भट्टी ने बताई वजह
- स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, भयंकर विस्फोट, पिता-पुत्र के चिथड़े उड़े, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
- पंजाब में इतने रूपए प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा