Prabhat Times
शिमला। (Landslide Broken Mountain in Lahaul) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लिए इस बार बरसात आफत बन गई है। राज्य के अब जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में गिर गया है। जिससे नदी का बहाव रुक गया और क्षेत्र के कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है। चंद्रभागा नदी का बहाव रूकने से जूंडा, तडंग और जसरथ गांव की सैकड़ों बीघा जमीन फसल के साथ जलमग्न हो गई है।
जसरथ और तंडग गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागे। स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। जसरथ गांव अभी भी खतरे की जद में है। जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच गया है। सुबह के समय पहाड़ी से भूस्खलन के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। पानी का बहाव रूकने के बाद जिस तरह से स्थिति बनी हुई है। अगर यह पानी का रूकाव अचानक टूट गया तो लाहौल के कई गांवों के साथ पुलों को खतरा हो सकता है। इधर स्थिति को देखते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।
गुरुवार को किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसेरी के समीप भूस्खलन हो गया था, जिसमें अभी तक राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। भयावह भूस्खलन के तीसरे दिन शुक्रवार को रेस्क्यू टीमों ने मलबे से दो ओर लोगों के शवों को निकाला है। मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। गुरुवार को हादसे के करीब 20 घंटों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस के कुछ टुकड़े और टायरों को भी खोज निकाला गया था। हालांकि, बस में सवार यात्रियों में से 14 अब भी लापता हैं।
हादसे के दिन 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका थी। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में आए टिपर, कारों, सूमो और अन्य वाहनों में सवार घायलों और मृतकों को निकाल लिया गया है। अब बस यात्री ही लापता हैं। वहीं, समय बीतने के साथ-साथ लापता लोगों के परिजनों की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। घटनास्थल पर परिजनों की चीख-पुकार है। शवों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पहचान कर पाना मुश्किल साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर! जालंधर में Kirat Jewellers के बाहर चली गोली
- बड़ी वारदात! National Highway पर Murder
- बड़ी खबर! छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए DC का बड़ा आदेश
- कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता, मणप्पुरम फाईनांस में हुई Gold Robbery ट्रेस
- हिमाचल में फिर Landslide, यात्रियों से भरी बस समेत मलबे में दबे कई वाहन, देखें Video
- छात्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर पंजाब की CS ने दिए ये सख्त निर्देश
- हो जाएं तैयार! सितंबर में होगी भारी बारिश, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी!
- पंजाब में School खुलते ही कोरोना का कहर! एक साथ इतने Student Positive
- पंजाब के शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधकों को दिए ये सख्त निर्देश
- Tokoyo Olympics में इतिहास रच कर देश लौटे Champions
- बड़ी वारदात! BJP नेता और पत्नी को मारी गोलियां, दोनों की मौत
- पाकिस्तान ने पंजाब भेजा तबाही का सामान, 15 अगस्त को ऐसे करने थे बड़े धमाके
- भारत में इस कंपनी की Vaccine को भी मंजूरी, अब एक ही डोज़ काफी