Prabhat Times
अमृतसर। (Corona Positive Student Punjab) कोरोना वायरस का खतरा स्कूली छात्रों में तेजी से बढ़ता जा रहा है। अभी स्कूल खुले ज्यादा समय भी नहीं हुआ और छात्र इस बीमारी की चपेट में आने शुरू हो गए हैं। लुधियाना, अमृतसर, टांडा के बाद अब अजनाला के सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फिलहाल स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन के संपर्क में आईं 200 के करीब छात्राओं को टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, पहली लहर के बाद जब स्कूल खुले थे तो थोड़े दिन बाद ही सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ गया था क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए थे। अब कोरोना मामले कम होने पर 2 अगस्त से सरकार ने सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिए। वहीं अब पेरैंट्स दुविधा में हैं कि वह उन्हें स्कूल भेजे या नहीं।

ये भी पढ़ें