Prabhat Times
शिमला। (Himachal Pradesh Accident) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और करीब 30 लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बोहराड़ के पास एक निजी बस करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिरने से बाल-बाल बच गई। चालक ने यदि सूझबूझ न दिखाई होती तो बस में सवार करीब 30 यात्री हादसे का शिकार हो जाते।
शुक्रवार को चार बजे के करीब पांवटा साहिब-गताधार रूट पर एक निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास पंहुची तो बस के स्टेयरिंग की रॉड टूट गई, जिससे बस सड़क से नीचे उतर गई। बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में लटक गई। बस का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़के के बाहर हवा में लटक गया।
चालक ने हौसला नहीं खोया और सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक पर खड़ा हो गया और बस एक टायर पर टिका दी। चालक खुद बस की ब्रेक पर खड़ा रहा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने को कहा। उसके बाद यात्रियों ने बस टायर को पत्थर से रोका ओर चालक को सुरक्षित नीचे उतारा। यात्रियों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दी और जब तक सभी यात्री बस से नहीं उतरे तब तक अपनी जान जोखिम में जालकर ब्रेक पर खड़ा रहा।
ये भी पढ़ें
- बड़ी वारदात! जालंधर में जिम मैनेजर से Gun Point पर लूट
- स्कूल में छात्रों की सेहत को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आदेश
- त्यौहारी सीजन में कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
- फिर दुविधा में कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब इस ‘राज़दार’ ने छोड़ा साथ
- हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक मेडल, पंजाब के खिलाड़ियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! मुश्किल में फंसे Bollywood के ये मशहूर सिंगर
- सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही इतने यूनिट बिजली मुफ्त
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम