Prabhat Times
जालंधर। (Murder Jalandhar) महानगर जालंधर में नाईट कर्फ्यु (Night Curfew) के दौरान एक और बड़ी वारदात हुई। शहर के बीचो बीच कपूरथला चौक के निकट मंड कांपलैक्स में सिक्योरिटी गार्ड का खून से सना शव मिला है। मृतक के सिर पर गहरे घाव पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के अति व्यस्त कपूरथला चौक में स्थित मंड कांपलैक्स में सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान राजेन्द्र उर्फ काला वासी पारस एस्टेट के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को खून से सनी हुई इंटरलॉक टाइल लकड़ी के टुकड़े मिले हैं।
संभावना जताई जा रही है कि इंटरलॉकिंग टाइल व लकड़ी के डण्डे से राजेन्द्र के सिर पर प्रहार करके हत्या की गई। पुलिस जांच में पता चला है कि राजेन्द्र कुमार सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। मृतक के भतीजे दीपक ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर घटना की सूचना मिली। लेकिन घटना संबंधी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।
उधर, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करवानी शुरू की है। पुलिस जांच कर रही है कि राजेन्द्र कहां नौकरी करता था और छुट्टी कब हुई। रात के समय उसके साथ और कौन कौन लोग थे। पुलिस द्वारा राजेन्द्र की कॉल डिटेल भी चैक करवाई जा रही है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस अधिकारियों की टीम विभिन्न एंगल पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में इस दिन तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदीयां
- पतंजलि पर इस राज्य में बड़ा एक्शन
- बड़ी खबर! हॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का निधन
- लुधियाना, जालंधर में कोरोना से इतने मरीज़ों की मौत
- पंजाब में इस दिन तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदीयां
- जालंधर के इस अस्पताल में Covid Patient को दी गई थी एक्सपायर्ड दवा
- पंजाब में इस जिला में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो Gangster ढेर
- बड़ा फैसला! नैशनल हाईवे के टोल नाकों पर नहीं होगा जाम
- कोरोना काल में कैप्टन सरकार का बड़ा ऐलान
- नई टैंशन! पानी में भी मिला Corona वायरस
- जालंधर की Dilkusha Market में हेल्थ विभाग की बड़ी रेड
- इस बड़े Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, अपने खाते से पैसे निकालना हुआ मंहगा
- DGP के इस आदेश से पंजाब पुलिस में हड़कंप, होगी ‘चहेते’ SHO’s की छुट्टी!