Prabhat Times
होशियारपुर। कोरोना काल के बीच लोगों की सेहत संभाल, मरीज़ों को खाना पहुंचाने की मुहिम के साथ साथ होशियारपुर पुलिस (Hoshiarpur Police) का ड्रग (Drug) तस्करों (Smuggler) के खिलाफ भी एक्शन जारी है।
जिला होशियारपुर पुलिस द्वारा आज ड्रग तस्करी के बड़े नैटवर्क को धवस्त करे भारी मात्रा में हैरोईन, अफीम, सोने के गहने लगभग 50 लाख रूपए तथा एक कार बरामद की है। पुलिस ने होशियारपुर और फिर जिला अमृतसर में रेड करके महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। एक तस्कर की तलाश की जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला होशियारपुर एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि थाना माडल टाऊन के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर करनैल सिंह, एस.आई. दलविन्द्र सिंह ने होशियारपुर के टांडा चोक में नाकाबंदी के दौरान दो युवक पुष्पिन्द्र सिंह उर्फ टिंकू वासी मोहल्ला नारायण नगर तथा अमित चौधरी वासी मोहल्ला बस्सी खवाजू, होशियारपुर को काबू किया। पुष्पिन्द्र के पास से 45 ग्राम तथा अमित चौधरी के पास स25 ग्राम हैरोईन बारमद की। तस्करों से ड्रग मनी के 50 हज़ार रूपए भी बरामद किए गए।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि ये ड्रग उन्होने जसवीर सिंह उर्फ गज्जू व महिला जगरूप कौर वासी जंडियाला गुरू, जिला अमृतसर से खरीद कर लाते हैं और बेचते हैं। एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि इन तथ्यों का खुलासा होते ही एस.पी. रविन्द्रपाल सिंह संधू, डी.एस.पी. राकेश कुमार,इंस्पेक्टर करनैल सिंह, इंसपैक्टर सुरजीत सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार व एस.आई. जसवीर कौर की टीम ने योजनाबद्ध ढंग से जंडियाला गुरू में रेड की। आरोपी तस्कर जसवीर सिंह मौके से फरार हो गया, जबकि महिला जगरूप कौर को पुलिस ने काबू कर लिया।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि तस्करों के घर से सर्च के दौरान 1 किलो 480 ग्राम हैरोईन, 580 ग्राम अफीम, 500 ग्राम सोना, 49 लाख 48 हज़ार 700 रूपए नकदबरामद किए। एस.एस.पी. ने बताया कि ये लोग पिछले काफी समय से तस्करी कर रहे थे। तस्करों की प्रोपर्टी अटैच करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुष्पिन्द्र उर्फ टींकू के खिलाफ 5 तथा जसवीर सिंह के खिलाफ 2 केस दर्ज हैं। जसवीर की तलाश की जा रही है।
6 माह में 234 स्मगलर अरेस्ट
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि अपराधियों के मुहिम में 1 जनवरी से अब तक जिला में 189 केस द्ज करके 234 तस्करों को गिरफ्तार करके 9 किलो 495 ग्राम हैरोईन, 4 किलो 230 ग्राम अफीम, 583 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त, 4 किलो 318 ग्राम नशीला पाऊडर, 1 किलो 380 ग्राम चरस, 25 ग्राम स्मैक, गांजा व नशीली दवाएं बरामद की हैं।
ये भी पढ़ें
- अब रेमडेसिविर पर छिड़ी चर्चा, असमंजस में विशेषज्ञ
- पंजाब में कोरोना से पहली बार इतने मरीज़ों की मौत
- जालंधर के इस Private Hospital के खिलाफ DC का बड़ा एक्शन
- ‘गांव बचाओ मुहिम’ में पटियाला के डिवीज़नल कमिश्नर चंद्र गैंद ने किया ये ऐलान
- कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार आई Good News
- Corona Vaccine को लेकर भारत सरकार का बड़ा फैसला
- बड़ी खबर! इन लोगों को Vaccine के लिए करना पड़ सकता है 9 महीने इंतज़ार!
- भारत में इस Vaccine के दिखे ‘Side Effect’, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- पंजाब में दिखने लगा पाबंदीयों का असर, कम हुआ कोरोना संक्रमण
- Private Hospital में हो ओवरचार्ज तो इस नंबर पर करें शिकायत