जालंधर/अमृतसर। कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार तो दिन निकलते ही अमृतसर सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डाक्टर अरूण शर्मा की मृत्यु के बाद जालंधर अमृतसर में कोरोना बेरहम होता जा रहा है।
रविवार की शाम जालंधर में 220 से ज्यादा मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 4 लोगों की मृत्यु का समाचार है। जानकारी मिली है कि 220 के करीब मरीज़ों में करीब 35 मरीज़ जालंधर कैंट तथा आसपास के ईलाकों के हैं। जबकि दिलकुशा मार्किट के निकट के 5 मरीज़ शामिल हैं।
220 के करीब मरीज़ों में कुछ मरीज़ जिला जालंधऱ के बाहर के भी बताए गए हैं। सेहत विभाग के मुताबिक फरीदकोट तथा जालंधर जिला के प्राईवेट लैब से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज़ों के बारे में जांच की जा रही है।
सेहत विभाग के मुताबिक इस लिस्ट मे जो मरीज़ जिला के बाहर के होंगे, उनकी गिनती उनके ही जिला में की जाएगी।
इसी बीच पता चला है कि अमृतसर में भी 110 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 2 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
तोपखाना बाजार, मोहल्ला नंबर 4, बम्बियां वाल (जालंधर कैंट), माडल टाऊन, बस्ती नौ, न्यू शीतल नगर, रामा मंडी, कमल विहार, खांबड़ा, रस्ता मोहल्ला, थ्री स्टार पैराडाईज़ कालोनी, माडल हाऊस, दीप नगर, दुर्गा कालोनी, विवेकानंद पार्क, कृष्णा नगर, इंदिरा पार्क, जी.टी.बी. नगर, खैरा इंकलेव, आदर्श नगर, बस्ती मिट्ठू, विजय नगर, दौलतपुरी, गुजराल नगर, बैंक इंकलेव, टावर इंकलेव, फ्रैंडज कालोनी, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, न्यू दियोल नगर, इस्लामगंज, लाजपत नगर, सैनिक विहार, मिशन कंपाऊड, मास्टर तारा सिंह नगर, रैडीसन इंकलेव, प्रीत नगर, लाडोवाली रोड़, मोहल्ला मखदूमपुरा, ग्रीन माडल टाऊन, लक्ष्मीपुरा, मोता सिंह नगर, हरनामदास पुरा, दिलबाग नगर, किशन पुरा, काकी पिडं, अजीत नगर, दिलकुशा मार्किट के चार मरीज़, विक्रमपुरा, ईशर सिंह कालोनी, मोती नगर, जालंधर देहात के सैफाबाद, गढ़ा, (फिल्लौर) गांव शंकर, शेखवां (करतारपुर), मंसूरपुर व आसपास के ईलाको के हैं।