नई दिल्ली (ब्यूरो): बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचानी जाने वाली अपनी लोकप्रिय बाइक प्लैटिना 100 का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई बीएस6 प्लैटिना 100 को कंपनी ने दो वैरियंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध कराया है।

कीमत

बात करें इनके कीमत की तो जह किक स्टार्ट वाले मॉडल की कीमत 47,763 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले मॉडल का दाम 55,546 रुपये रखा गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

इंजन

नई बीएस6 प्लैटिन में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नॉलॉजी वाला 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।हालांकि इस बाइक के सिर्फ इंजन को नहीं बल्कि इसके लुक को भी अपग्रेड किया गया है। बाइक के कलर्ड काउल की जगह टिंटेड विंडस्क्रीन दी गई है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ब्रेकिंग

कंपनी के दावे के मुताबिक नई प्लैटिना में एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड दिए गए हैं। ये फीचर्स बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को बढ़ाते हैं। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।नई प्लैटिना में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट दी गई है। ये वही सीट है जो प्लैटिना 110 H-Gear के साथ आती है। प्लैटिना 100 दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध है।