Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (congress mp raja warring angry-bjp ravneet bittu) गिद्दड़बाहा विधानसभा उप चुनाव में अमृता वड़िंग की हार के बाद राजा वड़िंग और रवनीत बिट्टू में फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है।
अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा से उपचुनाव हार के बाद सांसद राजा वड़िंग केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर खूब भड़के। मीडिया से बात करते हुए वड़िंग ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू मंदबुद्धि बच्चा है।
वड़िंग ने कहा कि मैं बिट्टू से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने आम आदमी पार्टी को जिताकर बदला लिया है या फिर मात्र 12 हजार वोट डलवाकर भाजपा को हरवाकर।
वड़िंग ने कहा कि बिट्टू ने जो भी बयान दिए हैं, वे किसानों के खिलाफ हैं।
बिट्टू को आए 12 दिन हो गए हैं और मनप्रीत बादल को मात्र 12 हजार वोट मिले हैं। ये 12 हजार वोट बिट्टू, मनप्रीत बादल या भाजपा को गए हैं।
बिट्टू बेचारे जो भी बोलते हैं उन्हें हर चीज की माफी है। बिट्टू किसी समय कुछ भी कह सकते हैं।
आप पार्टी को जितवा कर बिट्टू ने बदला लिया है। बिट्टू को मनप्रीत बादल के पास आकर हार पर मंथन करना चाहिए था। मैंने यहां इतने चक्कर लगाए फिर भी सिर्फ 12 हजार वोट पड़ी।
बिट्टू ने मनप्रीत बादल को हरवाया
वड़िंग ने कहा कि मुझे तो पहले से ही पता था कि बिट्टू मनप्रीत बादल की (मंजी ठोकने) हरवाने के लिए ही आए है। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू पहले मनप्रीत बादल को गालियां देते थे।
उलटे सीधे बयान देकर मनप्रीत बादल का बिट्टू ने पहले से भी अधिक ग्राफ गिरा दिया। वड़िंग ने कहा कि बाबा जी और गिद्दड़बाहा के लोग ही मेरे से किसी भी बात का बदला ले सकते हैं।
बिट्टू कभी कोई बदला नहीं ले सकता। बिट्टू मंदबुद्धि बच्चा है। किसी समय भी कोई भी बयान दे सकता है। उसकी बात का कोई गुस्सा नहीं करता।
एक दिन पहले अमृता की हार पर बरसे थे बिट्टू
बता दें कि बीते दिन रवनीत सिंह बिट्टू ने मीडिया में कहा था कि अब कांग्रेस की हार के बाद राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा इस्तीफा दें।
क्योंकि रंधावा और वड़िंग अपने गढ़ को बचाने में असफल साबित हुए हैं। मैं जिस काम के लिए आया था वह पूरा हुआ।
मैं गिद्दड़बाहा में राजा की रानी को हराने के लिए गया था।
कांग्रेस की इस हार में चन्नी और बाजवा का भी अहम रोल है। यह बात बिट्टू ने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कही थी।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें