Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (kangana ranaut confesses i am not enjoying being an mp) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़े अरमानों के साथ राजनीति में कदम रखा था. लेकिन अब लगता है कि उन्हें राजनीति रास नहीं आ रही है.
कम से कम उनके हालिया बयान से तो यही लगता है. कंगना ने एक पॉडकास्ट में यह खुलासा किया है कि कैसे उन्हें एक प्रस्ताव मिला और तब जाकर वह राजनीति में शामिल हुईं.
कंगना इस समय हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद हैं. कंगना मार्च 2024 में भाजपा में शामिल हुई थीं.
‘यह मेरी पृष्ठभूमि नहीं है’
साल 2024 के लोकसभा चुनावों में कंगना ने जीत हासिल की. कंगना रनौत ने मंडी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करके अपने चुनावी करियर का आगाज किया था.
कंगना ने यह बात स्वीकार कर ली है कि वह अभी भी राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही अपने राजनीतिक कार्यकाल का पूरी तरह से आनंद नहीं ले पा रही हैं.
कंगना ने एक पाडकास्ट के दौरान कंगना से पूछा गया था कि क्या उन्हें राजनीति में मजा आ रहा है?
इस पर कंगना ने जवाब दिया, ‘मुझे इसकी समझ आ रही है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मजा आ रहा है.
यह एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरी पृष्ठभूमि नहीं रही है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा.’
टूटी-सड़क जैसी समस्या
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन वह अलग बात है.
किसी की नाली टूटी हुई है और मैं सोचती हूं, ‘लेकिन मैं एक सांसद हूं और ये लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याएं लेकर आ रहे हैं.’
उन्हें कोई परवाह नहीं है. जब वो आपको देखते हैं तो वे विधायकों, टूटी सड़कों जैसी समस्याओं के साथ आपके पास आते हैं और मैं उन्हें बताती हूं कि यह राज्य सरकार का मामला है और वे कहते हैं, ‘आपके पास पैसा है, आप अपना पैसा इस्तेमाल करें.’
——————————————-
ये भी पढ़ें
- अबोहर के कपड़ा व्यापारी के कातिलों का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराए दो सुपारी किलर
- गुड न्यूज़! CM मान और केजरीवाल ने किया ऐलान – हर परिवार को इतने लाख तक का ईलाज फ्री
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- क्रेडिट, PAN कार्ड से रेल किराये तक… 1 जुलाई से बदल गया ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में NIA की बड़ी रेड, इलाके में मचा हड़कंप
- फगवाड़ा से हरजी मान को आप ने दी बड़ी जिम्मेदारी