Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(kangana ranaut confesses i am not enjoying being an mp) बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने बड़े अरमानों के साथ राजनीति में कदम रखा था. लेकिन अब लगता है कि उन्‍हें राजनीति रास नहीं आ रही है.

कम से कम उनके हालिया बयान से तो यही लगता है. कंगना ने एक पॉडकास्‍ट में यह खुलासा किया है कि कैसे उन्हें एक प्रस्ताव मिला और तब जाकर वह राजनीति में शामिल हुईं.

कंगना इस समय हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद हैं. कंगना मार्च  2024 में भाजपा में शामिल हुई थीं.

‘यह मेरी पृष्‍ठभूमि नहीं है’ 

साल 2024 के लोकसभा चुनावों में कंगना ने जीत हासिल की. कंगना रनौत ने मंडी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करके अपने चुनावी करियर का आगाज किया था.

कंगना ने यह बात स्‍वीकार कर ली है कि वह अभी भी राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही अपने राजनीतिक कार्यकाल का पूरी तरह से आनंद नहीं ले पा रही हैं.

कंगना ने एक पाडकास्ट के दौरान कंगना से पूछा गया था कि क्‍या उन्‍हें राजनीति में मजा आ रहा है?

इस पर कंगना ने जवाब दिया, ‘मुझे इसकी समझ आ रही है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मजा आ रहा है.

यह एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरी पृष्ठभूमि नहीं रही है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा.’

टूटी-सड़क जैसी समस्‍या 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन वह अलग बात है.

किसी की नाली टूटी हुई है और मैं सोचती हूं, ‘लेकिन मैं एक सांसद हूं और ये लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याएं लेकर आ रहे हैं.’

उन्हें कोई परवाह नहीं है. जब वो आपको देखते हैं तो वे विधायकों, टूटी सड़कों जैसी समस्याओं के साथ आपके पास आते हैं और मैं उन्हें बताती हूं कि यह राज्य सरकार का मामला है और वे कहते हैं, ‘आपके पास पैसा है, आप अपना पैसा इस्तेमाल करें.’

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1