Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (Common man will get big relief on Diwali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।
स्पष्ट संकेत दिया है कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद सब सोच रहे हैं कि आखिर जीएसटी दरों में सुधार कैसे होगा, क्या सस्ता होगा? क्या फर्क पड़ेगा? आम पब्लिक को क्या फायदा होगा?
आम आदमी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर टैक्स में काफी कमी आएगी.
इससे एमएसएमई को भी बड़ा फायदा होगा और दैनिक उपयोग की चीजें सस्ती होंगी, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.”
इन स्लैब में होगा बदलाव
एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार मौजूदा 12% और 28% वाले जीएसटी स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% जीएसटी स्लैब ही रख सकती है.
28% टैक्स स्लैब में आने वाले 90% सामान पर टैक्स घटाकर 18% करने का प्लान है और 12% स्लैब में शामिल वस्तुओं को 5% स्लैब में लाने पर विचार हो रहा है.
इसके अलावा सरकार 40% का नया स्लैब भी ला सकती है, जिसमें तंबाकू, पान मसाला और अन्य लग्जरी आइटम शामिल होंगे.
कौन-कौन सी चीजें हो सकती हैं सस्ती?
18 फीसदी स्लैब में जो वस्तुएं शामिल हैं, उनको अगर पांच फीसदी वाले स्लैब में लाया जाता है तो इसका सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा.
ऐसा इसलिए है कि दैनिक इस्तेमाल में आने वाली बहुत सी वस्तुओं पर अभी 18 फीसदी ही जीएसटी लग रही है.
इसके अलावा 12 फीसदी वाले स्लैब में भी आम आदमी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर वस्तुएं शामिल है.
ऐसे में अगर 12 फीसदी टैक्स स्लैब को समाप्त कर इसमें शामिल वस्तुओं पर जीएसटी 5 फीसदी की जाती है तो यह आम आदमी के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा.
जीएसटी के 12 फीसदी वाले स्लैब में अभी खाद्य और पेय पदार्थ, जिनमें नमकिन, भुजिया, और अन्य स्नैक्स, जूस, बादाम, अखरोट काजू जैसे सूखे मेवे, बटर, घी और चीज,
500 रुपये से कम कीमत के जूते, चप्पल और सैंडिल, 1000 रुपये से कम कीमत के साडी, सूट और कुर्ते जैसे परिधान, मोबाइन फोन, चार्जर, कंप्यूटर और लैपटॉप, पैकेज्ड आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक दवाएं, कॉन्टेक्ट लेंस और चश्मे, हेयर ऑयल, साबुन, टुथपेस्ट तथा खेती में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट जैसे यूरिया व डीएपी जैसे उर्वरक शामिल हैं.
इन पर अगर जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसदी होती है तो इनके दाम कम हो जाएंगे.
बिस्किट, नूडल्स से फ्रिज-गीजर तक के घटेंगे दाम
जीएसटी की 18% दर एक मध्यम-उच्च स्लैब है, जो कई रोजमर्रा की वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स, और विभिन्न सेवाओं पर लागू होती है.
यह स्लैब उन उत्पादों और सेवाओं को कवर करता है जो न तो अत्यंत आवश्यक हैं और न ही पूर्ण रूप से लक्जरी की श्रेणी में आते हैं.
18 फीसदी जीएसटी बिस्किट, केक, पेस्ट्री, और अन्य बेकरी उत्पाद (पैकेज्ड और ब्रांडेड) जैसे प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, ब्रांडेड कॉर्नफ्लेक्स, पास्ता, मैकरोनी, नूडल्स, 32 इंच तक के एलसीडी/एलईडी टीवी, कैमरे, स्पीकर, हेडफोन, रेफ्रिजरेटर, वाशंगि मशीन, हीटर, कॉफी मेकर, कॉस्मेटिक्स, शैंपू, हेयर डाई, 1000 रुपये मूल्य से अधिक के सिले सिलाइए कपडे ,500 रुपये से अधिक कीमत के जूते-चप्पल, एल्यूमिनियम के दरवाजे खिडकियां, तार और केबल और कांच के उत्पादों पर लगती है.
इन उत्पादों के भी दिवाली तक सस्ता होने की संभावना है क्योंकि सरकार इन पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार कर रही है.
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- CM ने फरीदकोट में लहराया तिरंगा, शिक्षा, स्पोर्ट्स, सेहत सुविधाएं… अब हर काम में नंबर 1 है पंजाब
- लाल किले से PM नरेंद्र मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
- जालंधर में ड्रग-हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 KG हैरोईन, 7 वेपन बरामद
- सिल्वर ज्वेलरी खरीदारों के लिए अहम खबर, …ग्राहकों से नहीं होगा धोखा, जानें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
——————————————————-
————————————–