Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (ludhiana, jalandhar, patiala municipal election mayor candidate aap) लुधियाना, पटियाला और जालंधर में आम आदमी पार्टी नगर निगम पर काबिज़ होने जा रही है।

महानगरों में जीत के पश्चात अब अगली चर्चा हर पल हो रही है कि मेयर कौन होगा। हर राजनीतिक विद्वान अपने एक्सपीरियेंस के मुताबिक चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

मेयर के नाम को लेकर हर पल चर्चा बदल रही है। हर व्यक्ति अपनी पसंद या फिर अपने चहेते नेता का नाम लेकर उसकी खूबियां गिना रहा है। कोई पैसे की बात कर रहा है तो कोई सिनियोरिटी की।

लेकिन आम आदमी पार्टी के आला सूत्रों से बड़ी जानकारी हासिल हुई है। सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने मेयर की कुर्सी पर बैठने वाले पार्षद के लिए शर्तें तय कर दी हैं।

आला सूत्रों के मुताबिक अभी तक पार्टी हाईकमान ने किसी भी नेता के नाम पर कोई मन नहीं बनाया है और न ही किसी को कोई आश्वासन दिया है।

पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि नगर निगमों में मेयर का केंडीडेट वो होगा, जिसकी छवि राजनीति के साथ-साथ आम पब्लिक में भी बिल्कुल बेदाग हो। मेयर का केंडीडेट रत्ती भर भी कंट्रोवर्शियल नहीं होना चाहिए।

सूत्र बताते हैं कि हाईकमान का ध्यान मेयर चुनाव में भी एक एग्जांपल सेट करना है। ये भी साफ किया गया है कि मेयर वो होगा जो पार्टी की छवि को और उभारे, न कि खराब करे।

इस फैसले के बारे में आला सूत्र बताते हैं कि नगर निगम चुनावों के बाद हाईकमान द्वारा लगातार दिन रात मंथन किया जा रहा है।

सर्वविदित है कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सत्ता संभालने के पश्चात राज्य के हर वर्ग के लिए जनहितैषी कार्य किए हैं, उसके मुताबिक नगर निगम में परफॉर्मेंस आशानुरूप नहीं रही।

सूत्रों ने बताया की हाईकमान इन चुनाव परिणामों से ज्यादा खुश नहीं है। यही कारण है कि हाईकमान ने मेयर का चुनाव बेहद ही बारीकी से शहरी वोटरों की नब्ज़ खंगालने के पश्चात करने का फैसला किया है।

मेयर चुनाव में इतनी गंभीरता और सख्ती से फैसला करने का एक कारण ये भी है कि आने वाले दिनो में दिल्ली विधानसभा और लगभग 2 साल बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पार्टी हाईकमान प्लान है कि आम पब्लिक को मेयर ऐसा दिया जाए जो शहरों में विकास के लिए काम करे और शहरों में पार्टी का वर्चस्व बने।

चंडीगढ़ में हो रही है मीटिंग

इसी बीच पता चला है कि चंडीगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा द्वारा महानगरों में पार्टी पदाधिकारियों और वर्करों से मीटिंग की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग की उद्देश्य यै है कि फीड बैक लेना है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा फीड बैक लेने के पश्चात हाईकमान से डिस्कस किया जाएगा।

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1