Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (phillaur up roadways bus and sleeper bus collided due to heavy fog) जालंधर में बड़ा हादसा हुऐआ है। जालंधर के फिल्लौर के निकट घने कोहरे की वजह से दो बसें फ्लाई ओवर पर टकरा गई।
पंजाब के जालंधर में घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं। इससे करीब 2 से 3 यात्री जख्मी हो गए।
यह घटना जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर फ्लाईओवर पर हुई। इनमें से एक बस टकराने के बाद पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गई।
वहीं, दूसरी बस क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड पर करवाया और हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।
ASI बोले- प्राइवेट बस ने पीछे से मारी टक्कर मौके पर जांच के लिए पहुंचे ASI जसविंदर सिंह बताया है कि यह हादसा आज सुबह करीब 7 बजे हुआ है।
घनी धुंध के कारण बसें आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। प्राइवेट बस ने पीछे से यूपी रोडवेज की बस को टक्कर मारी है।
फिलहाल, पुलिस ने सभी यात्रियों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है। क्रेन की मदद से दोनों बसों को साइड पर करवा दिया गया है, जिससे हाईवे दोबारा से शुरू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्लीपर बस ने पीछे से मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शी वरकम सिंह ने बताया है कि रोडवेज की बस कोहरे की वजह से धीरे-धीरे चल रही थी।
इसी दौरान पीछे से एक स्लीपर बस आ गई और तेजी से उसने रोडवेज में टक्कर मार दी। इससे रोडवेज बस कंट्रोल नहीं हुई, और पुल की रेलिंग तोड़ती हुई आधी नीचे लटक गई।
हालांकि, बस में कुछेक सवारियां थीं, जिन्हें फौरन उतार दिया गया। बाकी रोडवेज में सवार किसी को भी चोट नहीं लगी। इसके अलावा स्लीपर बस में कोई सवारी नहीं थी।
उसमें ड्राइवर और कंडक्टर थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। वह भी बस को टक्कर के बाद कंट्रोल नहीं कर पाया था, और बस डिवाइडर पर चढ़ गई।
इसके बाद लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। बसों ने हाईवे घेर लिया था, जिससे मौके पर जाम लग गया था।
जब पुलिस मौके पर आई तो क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को साइड में करवाया और इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।
—————————————————————-
मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट