Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (75th national junior basketbal championship ludhiana) पंजाब सरकार की युद्ध नशेयां विरूद्ध मुहिम में सहयोग देते हुए पंजाब बॉस्केटबाल एसोसिएशन द्वारा 75वीं नैशनल जूनियर बॉस्केटबॉल चैंपिअनशिप करवाई जा रही है।

ये चैंपिअनशिप 2 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक इनडोर बॉस्केटबॉल कोर्टस गुरू नानक स्टेडियम, लुधियाना में खेली जाएगी।

पंजाब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के गेम्ज़ आर्गेनाईजिंग कमेटी के चेयरमैन और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि चैंपिअनशिप में मैन एडं वूमैन दोनों के मैच होंगे।

चैंपिअनशिप में 58 टीमों के 900 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम के इनडोर बॉस्केटबॉल कोर्टस में होने वाले मैच देखने के लिए कोई एंटरी फीस नहीं है।

चैंपिअनशिप के आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी रिटायर्ड एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर और परमिंद्र भंडाल ने बताया कि 2 से 9 सितंबर तक रोजाना मैच होंगे। मैच की टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक होगी।

2 सितंबर से शुरू होने वाली चैंपिअनशिप 9 सितंबर को खत्म होगी। 9 सितंबर को क्लोज़िंग सैरामनी में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा बतौर मुख्य मेहमान पहुंचेंगे।

मुखविंदर भुल्लर व परमिंदर भंडाल ने बताया कि विजेता टीमों और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel