Prabhat Times

श्री आनंदपुर साहिब। पंजाब और पंजाबियत के लिए दिन रात एक कर रहे सीएम भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़े ऐलान किए हैं।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। ‘पवित्र शहर’ घोषित किए गए अमृतसर साहिब, तलवंडी साबों और श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त बस और ऑटो सेवा चलाई जाएगी, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

इसके अलावा, श्री आनंदपुर साहिब में नई हैरिटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी, जिससे शहर की संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को आधुनिक सुविधाओं के साथ पेश किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि चरन गंगा स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और शहर की सरकारी दुकानों को एकसमान लुक में विकसित किया जाएगा।

सीएम ने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा बलिदान कहीं और देखने को नहीं मिलता।

कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद मालविंदर सिंह कंग, पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सिंह और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी संबोधन किया।

सीएम ने की ये घोषणाएं

तीन पवित्र शहरों में फ्री बस/ऑटो सेवा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब के शताब्दी समारोह में घोषणा की कि अमृतसर साहिब, तलवंडी साबों और श्री आनंदपुर साहिब इन तीनों पवित्र शहरों में पूरी तरह मुफ्त बस या ऑटो सेवा चलाई जाएगी।

इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी और सरकार पूरी सुविधा सुनिश्चित करेगी।

श्री आनंदपुर साहिब में बनेगी नई हैरिटेज स्ट्रीट

दूसरी बड़ी घोषणा के तहत सीएम भगवंत मान ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में नई हैरिटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी।

इसका उद्देश्य इस पवित्र शहर की विरासत, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर आकर्षक और सहज बनाना है। इस परियोजना से शहर के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

चरन गंगा स्टेडियम को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा: सीएम ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब स्थित चरन गंगा स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा, ताकि आने वाले धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां आधुनिक स्तर पर आयोजित हो सकें।

श्री आनंदपुर साहिब की दुकानों को ‘एक जैसी लुक’ में बनाई जाएगी: उन्होंने घोषणा की कि शहर की सभी सरकारी दुकानों को एक समान रंग और डिज़ाइन में विकसित किया जाएगा, ताकि पूरे पवित्र शहर का लुक एकसार, आकर्षक और हैरिटेज थीम के अनुरूप दिखे।

सीएम ने कहा कि इतिहास में ऐसी मिसाल नहीं मिलती कि किसी एक ही व्यक्ति का संस्कार दो जगह हुआ हो। उन्होंने यह बात गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान के संदर्भ में कही, जो कार्यक्रम का अहम भावनात्मक हिस्सा था।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel