Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (rajni bahri congress candidate ward no. 71 jalandhar) स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा।
जालंधर के वार्ड नंबर 71 में जिस प्रकार से जन समर्थन कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी व उनकी पत्नी कांग्रेसी प्रत्याशी रजनी बाहरी को मिल रहा है, स्पष्ट है कि रजनी बाहरी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
मौजूदा हालात ये हैं कि वार्ड नंबर 71 के अंर्तगत आते किला मोहल्ला, आवां मोहल्ला, जैन स्ट्रीट, चड्डियां मोहल्ला, मिट्ठा बाजार, मोदियां मोहल्ला, पुरियां मोहल्ला, सहगलां मोहल्ला, माईं हीरा गेट, पिप्पल वाली गली समेत वार्ड की हर गली मोहल्ले में सिर्फ सलिल बाहरी जिंदाबाद, रजनी बाहरी जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं।
वार्ड की हर महिला, बड़े, बूढ़े दिन रात रजनी बाहरी के समर्थन में एक दूसरे को वोट अपील कर रहे हैं। वार्ड में आज का नज़ारा तो ही बदला नज़र आया।
हर गली मोहल्ले में सलिल बाहरी और रजनी बाहरी पर फूलों की वर्षा की गई और यहां तक की लोगों ने नोटों के हार पहना कर स्वागत किया।
सलिल बाहरी, रजनी बाहरी को मिल रहा है भारी जन समर्थन, देखें तस्वीरें
————————————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें