Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab khanauri border farmer protest cm bhagwant mann statement) पिछले 10 महीने से पंजाब और हरियाणा बार्ड पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा ब्यान सामने आया है।

सीएम भगवंत माने एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार की आंखे खोलने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा केंद्र को जिद छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए। कबूतर के आंखे बंद करने बिल्ली नहीं भागती है।

सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए…कबूतर की आंखें बंद करने बिल्ली नहीं भागती है..पता नहीं केंद्र सरकार कौन सी तपस्या कर रही है।

अगर मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा सकते हैं तो क्या वे 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते?

आप किस समय का इंतजार कर रहे हैं? इससे पहले भी एक बार लुधियाना में नगर निगम चुनाव में उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी कि केंद्र को किसानों से बातचीत करनी चाहिए।

सीएम मान द्वारा X पर डाली गई पोस्ट।

डल्लेवाल की हालत नाजुक

दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को 29 दिन हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आज मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे उनके अनशन के समर्थन में पंजाब को छोड़कर पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

किसान फसलों की खरीद पर MSP की गारंटी का कानून मांग रहे हैं। ठंड-बारिश के बीच भी वह हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

मरणव्रत की वजह से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी नाजुक है। वह अब आंदोलन की स्टेज पर नहीं जा रहे हैं। वह अपनी ट्रॉली में ही आराम कर रहे हैं।

26 दिसंबर को बनेगी पंजाब बंद की रणनीति SKM गैर राजनीतिक के नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को ​पंजाब बंद का ऐलान किया हुआ है।

इसे लेकर 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है।

किसान नेताओं ने बताया है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी।

एसकेएम आंदोलन में शामिल होगा या नहीं… मीटिंग शुरू

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) शंभू-खनौरी बॉर्डर के आंदोलन में शामिल होगा या नहीं, इसका फैसला आज होगा। इस चीज को लेकर चंडीगढ़ में एसकेएम की मीटिंग शुरू हो गई है।

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1