Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन के पॉश एरिया गोल्ड कॉस्ट में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। मूल रूप से जालंधर के रहने वाले अरूण अग्रवाल परिवार के घर से एक ही रात में लाखों मिलियन डॉलर की पांच लग्ज़री कारें चोरी हो गई।

ऑस्ट्रेलिया में क्राईम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में क्विंसलेंड पुलिस सर्विस (Queensland Police Service) की टीम ने इनवेस्टीगेशन के दौरान दो चोरों को अरेस्ट करके पांचो लग्ज़री कारें बरामद कर ली हैं, लेकिन हथियारबंद टीनएजर्स द्वारा की गई चोरी की इस बड़ी वारदात के कारण अग्रवाल परिवार दहशत में है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर के शक्ति नगर में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी अरूण अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन के पॉश ईलाके गोल्ड कॉस्ट में बसा हुआ है।

अरूण अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका बेटा एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, बहू व बच्चे घर में ही मौजूद थे। आधी रात के समय हथियारबंद चोर उनके घर में घुसे।

चोरों ने कुछ ही मिनट में एक के बाद लाखों मिलियन डॉलर की पांच लग्ज़री कारें, (2017 Porsche Cayenne, 2019 Mercedes-Benz E220, 2023 Mercedes-AMG G63, 2024 Mercedes-Benz E300, and a 2024 Mercedes-Benz GLC300) चोरी कर ली।

वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। ऑस्ट्रेलिया के क्राईम रिकार्ड में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही चोरी की वारदात को पुलिस ने कुछ ही दिनों में ट्रेस कर लिया।

घर से मिले सीसीटीवी में चोर कैद हो गए। क्विंसलेंड पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात को 5 युवकों ने अंजाम दिया।

इस मामले में दो नाबालिग चोरों को अरेस्ट किया। अलग अलग जगह रेड के दौरान पुलिस ने चोरी हुई 5 लग्ज़री कारें बरामद कर ली। साथ ही चोरों से जानलेवा ड्रग, वेपन भी बरामद किए गए।

अरूण अग्रवाल ने बताया कि बेशक पुलिस ने चोरी की वारदात ट्रेस कर ली है, लेकिन परिवार दहशत में है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि चोरों के पास तेजधार हथियार और वेपन थे। वारदात के समय उनका परिवार घर पर ही मौजूद था। अरूण अग्रवाल के मुताबिक गोल्ड कॉस्ट एरिया ब्रिसबेन का सबसे पॉश एरिया है। लेकिन वहां भी परिवार अब सुरक्षित नहीं लग रहा।

अरूण अग्रवाल ने बताया कि लग्ज़री कारे अभी पुलिस कस्टडी में ही हैं। कारों की सुर्पुदारी लेने के लिए लीगल प्रोसेस किया जा रहा है। लेकिन परिवार बेहद डरा हुआ है।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel