Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (5kg heroin recovered in Jalandhar) पिछले काफी समय से जालंधर में नशे की सप्लाई करने वाला तस्कर कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
तस्कर शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा से पुलिस ने कमर्शियल कवांटिटी 5 किलो हैरोईन व 22 हज़ार रूपए ड्रग मनी बरामद की है। बरामद हैरोईन की कीमत अंर्तराष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों में बताई गई है।
कमिश्नरेट पुलिस की कामयाबी है कि इतनी हैवी क्वांटिटी में हैरोईन बरामद कर ड्रग चेन तोड़ी है, लेकिन साथ ही परेशानी वाली बात ये है कि शिवा ने पिछले काफी समय में जालंधर में नशे की खूब सप्लाई कर चुका है, जो कहीं न कहीं पुलिस कार्यक्षमता पर सवालिया निशान है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर में कुख्यात तस्कर हैरोईन की खेप लेकर आया है और सप्लाई करने वाला है।
सूचना मिलने पर डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध और साइटिफिक तरीकों से जांच के दौरान शिवम सोढ़ी और शिवा वासी सिमरन एंकलेव, नज़दीक लम्मा पिंड चौक को अरेस्ट कर लिया।
तस्कर शिवा से 5 किलो हैरोईन और 22 हज़ार की ड्रग मनी बरामद की।
पुलिस का दावा है कि शिवा का तस्करी का नैटवर्क जालंधर में फैला हुआ था। आरोपी शिवा पिछले काफी समय से जालंधर में ही नशे की सप्लाई कर रहा था।
जेल में तस्करों के नेटवर्क से जुड़ा शिवा
पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवा बीए-1 पढ़ा हुआ है। पिता का देहांत हो चुका है।
शिवा जल्द अमीर बनने के लालच में कुछ साल पहले छिटपुट लूटपाट की वारदातों में संलिप्ता में पकड़ा गया और पुलिस ने शिवा को जेल भेज दिया। शिवा पर जालंधर में ही तीन अपराधिक केस दर्ज हैं।
पुलिस का दावा है कि शिवा नशे की तस्करी के नेटवर्क से जेल में बंद तस्करों के जरिए जुड़ा। जेल से जमानत पर आने के पश्चात शिवा ने अवैध हथियार और नशे की सप्लाई की।
पुलिस के मुताबिक शिवा का तस्करी का नैटवर्क पंजाब के कई शहरों से जुड़ा हुआ है। शिवा हैरोईन लाकर जालंधर में ही सप्लाई करता था। आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
शिवा ने जालंधर में खूब बेचा नशा!
शिवा की गिरफ्तारी और 5 किलो हैरोईन का बरामदगी बेशक कमिश्नरेट पुलिस की कामयाबी है, लेकिन शिवा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यक्षमता पर सवालिय़ा निशान भी है।
पुलिस का दावा है कि शिवा जालंधर में ही नशे की सप्लाई करता था। इससे स्पष्ट है कि सिर्फ शिवा ने ही अब पकड़े जाने से पहले कई माह में भारी मात्रा में हैरोईन की खेप मंगवाई और सप्लाई की।
सवाल ये है कि अगर शिवा वाकई में पेशेवर तस्कर था तो पुलिस की नज़र इस पर क्यों नहीं पड़ी?
जेल से जमानत पर छूटने के बाद शिवा पर संबंधित पुलिस थाना या सीआईए की टीमों की नज़र क्यों नहीं पड़ी?
परचून में नशा बेचते बेचते क्या उसका नैटवर्क इतना बड़ा हो गया कि उसने सप्लाई के लिए करोड़ों रूपए मूल्य कि 5 किलो हैरोईन मंगवा ली।
बड़ा सवाल ये है कि अगर शिवा एक बार में 5 किलो हैरोईन मंगवा सकता है तो इससे पहले उसने कितने किलो हैरोईन कब कब और कितनी बार मंगवाई और कहां कहां सप्लाई की?
———————————————————-
ये भी पढ़ें
- सिविल जज की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- कोरोना रिटर्न – हांगकांग-सिंगापुर से थाईलैंड तक मचा हड़कंप
- भारत के इन राज्यों में फैला कोरोना, केंद्र ने किया अलर्ट
- ट्रंप सरकार का बड़ा एक्शन! इन भारतीयों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीज़ा
- जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच चली सीधी गोलियां, सामने आया होशियारपुर क्नेक्शन
- कमिश्नरेट जालंधर पुलिस ने इस जिला में किया एनकाउंटर, टीनू हत्याकांड में वांटेड थे दोनों आरोपी
- भारतीय सेना का बड़ा खुलासा! पाकिस्तान के निशाने पर था Golden Temple
- 20 रुपये के नोट को लेकर RBI का बड़ा ऐलान
- दिल थाम लें iphone लवर्स! ऐसा होगा iphone 17 pro
- पंजाब पुलिस से बड़ी खबर! हरप्रीत मंडेर, स्वर्णदीप सिंह के सस्पेंशन आर्डर रद्द
- पाकिस्तान PM का बड़ा कबूलनामा! 9-10 मई की रात भारत ने कर दिया था बुरा हाल