Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। महानगर जालंधर के मॉडल हाउस एरिया में वरिष्ठ पत्रकार वारिस मलिक और उनके NRI भाई से बदसलूकी करने वाले एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह को पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार वारिस मलिक व उनका एनआरआई भाई से थाना न्मबर 5 के एस.एच.ओ. यादविंदर ने बदसलूकी की।

गाड़ी क्रासिंग के दौरान हुई मामूली बहस पर एस.एच.ओ. ने पत्रकार व उसके भाई से सरेराह गाली गलौच किया और फिर गाड़ी में डाल कर थाना ले गए।

एस.एच.ओ. ने वारिस मलिक और उसके भाई को थाने ले जाकर धक्कामुक्की की और अवैध हिरासत में रखा।

थाना प्रभारी की इस बदमाशी का जब पत्रकारों को पता चला तो सभी थाना नम्बर 5 पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।

पत्रकारों के धरने में इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही, प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल और पंजाब प्रैस क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी पहुंचे थे।

वारिस मलिक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कार में जा रहे थे। मॉडल हाउस में उनकी और एसएचओ की प्राइवेट गाड़ी की टक्कर होने से बच गई।

उसके बाद एसएचओ ने उन्हें गालियां निकाली, लेकिन वह सुनकर चले गए। कुछ ही दूरी पर एसएचओ ने उनकी कार को घेर लिया और उनका कॉलर पकड़कर धमकाया।

साथ ही भाई को पकड़कर थाने ले गए। वहां पर भाई के साथ मारपीट की। इस घटना के विरोध में तीनों मीडिया एसोसिएशनों के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने धरना लगा दिया।

सूचना मिलते ही एडीसीपी हरिन्द्र सिंह गिल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। एडीसीपी गिल ने मामले की जांच की और सारा मामला पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के ध्यान में लाया।

पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर एडीसीपी हरिन्द्र गिल द्वारा एस.एच.ओ. यादविंदर को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel