Prabhat Times

Tarntaran तरनतारन। (tarntaran-dcs-pa-arrested-taking-bribe) पंजाब के तरनतारन में लोकसभा चुनाव के दौरान लगाए गए कैमरों का भुगतान करवाने के बदले पचास हजार की रिश्वत मांगने वाले तरनतारन जिले के डीसी के पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री आपरेटर जगरूप सिंह को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि तरनतारन के रहने वाले एक निवासी ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत में बताया था कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। लोकसभा चुनाव में वीडियो कैमरे लगाए थे, जिसके भुगतान के बदले डीसी के पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री आपरेटर जगरूप सिंह ने पचास हजार की रिश्वत मांगी। दोनों को बीस हजार की राशि पहले दे दी, जबकि बीस हजार बुधवार को देने का समय तय किया गया।

बुधवार को बीस हजार रुपए लेते विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि दस हजार रुपए आरोपियो ने भुगतान के बाद शिकायतकर्ता से वसूल करने थे। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। दोनों की चल अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1