Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के प्रोत्साहनात्मक नेतृत्व अधीन सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र द्वारा आयोजित 18वीं अंतर-जिला संगीत, नृत्य और कला प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित रनिंग ट्राफी जीतकर अपनी विरासत में एक और गौरवपूर्ण पलों को जोड़ा जहाँ हमारी छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छात्राओं ने लुड्डी भक्ति गायन, नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि श्रेणियों में अपने विजयी प्रदर्शन के साथ-साथ रंगोली और शास्त्रीय नृत्य में प्रशंसनीय प्रस्तुति के माध्यम से अन्य स्कूलों से विजयी रहे।

प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने छात्राओं को बधाई दी व अत्यधिक गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि रचनात्मकता, अनुशासन और सांस्कृतिक उत्कृष्टता के पोषण के लिए स्कूल की स्थायी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और युवा कलाकारों की अदम्य भावना की सराहना की। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर तथा संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर ने भी छात्राओं द्वारा प्रदर्शित अथाह प्रयास, टीमवर्क और कलात्मक परिपक्वता की प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई दी

उन्होनें कहा कि ओवर आल ट्राफी की शानदार जीत ने एक बार फिर एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल का नाम रोशन किया है तथा सांस्कृतिक उत्कृष्टता के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।

इस अवसर पर श्रीमती रेनू, सुश्री सुकृति, डॉ. गुंजन कपूर व अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित थे।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel