Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (3 smugglers arrested; 5 kg heroin and Rs 4.45 lakh drug money recovered) नशों के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), अमृतसर ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हुसनप्रीत सिंह निवासी प्राइम सिटी, छेहरटा (अमृतसर), करनदीप सिंह उर्फ मन्ना और मनिंदर सिंह, दोनों निवासी अटारी मंडी, अमृतसर के रूप में हुई है।

हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने आरोपियों की होंडा एक्टिवा (पी बी 02 डी के 8780) और हीरो डीलक्स एच एफ (पी बी 02 ई 5854) भी जब्त की है, जिन पर वे सवार थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी करनदीप सिंह और मनिंदर सिंह हेरोइन की तस्करी में शामिल हैं।

हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए फेंकी गई बड़ी खेप बरामद की है, जिसे वे आगे नशा तस्कर हुसनप्रीत सिंह को सप्लाई करने वाले थे।

सूचना से यह भी पता चला कि दोनों आरोपी सफेद रंग की होंडा एक्टिवा पर अमृतसर-अटारी रोड स्थित पंजाबी बाग पैलेस के पास हेरोइन की खेप लेकर जा रहे हैं और हुसनप्रीत सिंह अपने काले रंग के हीरो डीलक्स एच एफ मोटरसाइकिल पर वहां खेप लेने पहुंच रहा है।

डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अटारी रोड स्थित पंजाबी बाग रिज़ॉर्ट के पास एक विशेष नाका लगाया और आरोपियों को हेरोइन की खेप और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंध स्थापित करने और पाक-आधारित नशा तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है।

इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 67, दिनांक 04.12.2024, थाना स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में दर्ज की गई है।

आरोपियों से ड्रग मनी बरामद होने के कारण अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एफआईआर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27-ए भी शामिल की गई है। 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1