Prabhat Times
अबोहर। (city 3 kids die due to smoke of coal stove punjab) नजदीकी गांव अजीत नगर सीड फार्म में दम घुटने से तीन मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कृष्ण व राधा अपने तीनों बच्चों के साथ कमरे में सोए हुए थे।
उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी। इस कारण कमरे के अंदर आक्सीजन की कमी के कारण तीनों बच्चों 7 वर्षीय पूजा, 5 वर्षीय दीपा व 2 वर्षीय पूनम की मौत हो गई। पिता कृष्ण व माता राधा की हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है।
घटना का पता सुबह पड़ोसियों को चला तो उन्होंने शहर की समाजसेवी संस्था नर सेवा समिति को दी जिनके सदस्य मौके पर पहुंचे व सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण यहां पर एक पोल्ट्री फार्म में काम करता है और परिवार समेत वहीं रहता है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- 15-18 साल तक के बच्चों को लगेगा सिर्फ इस कंपनी का टीका, पढ़ें सरकार की गाइडलाइंस
- चंडीगढ़ निगम चुनाव! BJP, Congress से भी बड़ी पार्टी बन कर उभरी AAP, जीती इतनी सीटें
- जालंधर में युवाओं को क्रिकेट, फुटबाल खेलते खुद को रोक नहीं पाए CM चन्नी, काफिला रूकवाया और फिर…देखें
- डेरा बाबा मुराद शाह व दरबार लाल बादशाह में नतमस्तक हुए CM चन्नी
- Ludhiana Blast के बाद जालंधर प्रशासन सतर्क, लगाई ये पाबंदीयां