Prabhat Times

जालंधर/कपूरथला। श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित पंजाब भर में निकाले जा रहे नगर कीर्त्तन रूट पर शराब, मीट, मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं।

पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, फगवाड़ा के अतिरिक्त जिस भी जिला से नगर कीर्त्तन निकलेगा वहां ड्राई डे करने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर जारी किए गए हैं।

जालंधर में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट अमनिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में जालंधर में 21 और 22 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के मार्ग में मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

कपूरथला। श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित निकाली जा रही शताब्दी यात्रा के रूट पर मीट, मछली तथा शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 21 नवंबर को सब डिवीज़न कपूरथला तथा 22 नवंबर को सब डिवीज़न फगवाड़ा में शहीदी यात्रा के रूट दौरान मीट मछली तथा शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश में जिला कपूरथला में 21 नवंबर को मंड मोड़ से होते हुए गांव उच्चा, प्रवेज नगर, बस स्टैंड से करतारपुर रोड़ को होते हुए करतारपुर पहुंचेगी तथा 22 नवंबर को जिला जालंधर से फगवाड़ा से निकलते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। इन रूट पर शराब, मीट मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

पठानकोट नगर कीर्तन के मार्ग की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए पठानकोट जिला मजिस्ट्रेट पठानकोट ने आदेश जारी किया है कि 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 21 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे तक जिले में शराब के ठेके, मांस की दुकानें और बीड़ी-सिगरेट व तंबाकू की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

इसके साथ ही होटलों, रेस्टोरेंटों, क्लबों, बीयर बार, अहातों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब की बिक्री और परोसना भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पठानकोट जिला प्रशासरन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शताब्दी समारोह के तहत चल रहा नगर कीर्तन श्रीनगर से शुरू होकर श्री आनंदपुर साहिब तक जाएगा।

यह नगर कीर्तन 20 नवंबर 2025 को माधोपुर, सुजानपुर, मलिकपुर, छोटी नहर, टैंक चैक, बस अड्डा पठानकोट, लाइटों वाला चौंक और मिशन चौंक से होता हुआ रात को श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में ठहरेगा।

अगले दिन 21 नवंबर 2025 की सुबह यह यात्रा पठानकोट से आगे सिंगल चैक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल और मानसर टोल प्लाज़ा होते हुए जिला होशियारपुर की सीमा में प्रवेश करेगी।

22 को आनंदपुर साहिब में समागम 22 तारीख को श्री आनंदपुर साहिब में समागम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में यहां पर भी ड्राई डे घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंधी कोई आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं किए है।

श्री आनंदपुर साहिब में सरकार की तरफ से भव्य इंतजाम किए जा रहे है। समारोह के द्वारा सर्व धर्म सम्मेलन होगा। इसमें सभी धर्मों के गुरु और संत समाज के लोग जाएंगे।

इसके अलावा राष्ट्रपति व सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता देकर सीएम और पंजाब सरकार के मंत्री आए है।

आज शाम को श्री आनंदपुर साहिब स्थित चरन गंगा स्टेडियम में भव्य लाइट एंड साउंड शो होने जा रहा है। इसके लिए सारे गांवों में बसे पहुंची है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel