Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(Life saving hi-tech ambulance running on the roads of Punjab) पंजाब के लोग सुरक्षित सफर कर सकें इसके लिए मान सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है दुर्घटनाएं पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे पंजाब में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

सड़कों के किनारे सुरक्षा संबंधी उपाय किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया है. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के तत्काल मदद के लिए पहुंचती है.

एंबुलेंस से बच रहा लोगों का जीवन

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन, फरिश्ते योजना के साथ मान सरकार ने पंजाब की सड़कों पर हाईटेक एंबुलेंस को उतारा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर इन एंबुलेंस को हाईटेक बनाया गया है.

पंजाब की सड़कों पर 325 हाईटेक एंबुलेंस जीवन रक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं. ये एंबुलेंस हर तरह के अत्याधुनिक उपकरण से लैस हैं. किसी भी तरह की दुर्घटना मैं यह घायल या मरीज तक 10 से 15 मिनट में पहुंच जाती हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हरेक घायल या बीमार को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं. इसके लिए सभी संबंधित ढांचे को मजबूत किया गया है.

अत्याधुनिक साजो- समान से लैस हाईटेक एंबुलेंस

पंजाब सरकार दवारा सड़कों पर चलाई जा रहीं एंबलेंसों को वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकता है. ये एंबुलेंस सड़क सुरक्षा फोर्स के साथ सामंजस्य बनाकर काम करती हैं.

इन एंबुलैंसों में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम और जीपीएस की सविधा है. इन एंबलेंसों के ज़रिए अस्पतालों के साथ रियल-टाइम कम्यूनिकेशन किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहते हैं ‘हरेक विंग जो मरीजों और घायलों के जीवन की रक्षा करे, हमें उसे मजबूत बनाना है।

पंजाब सरकार का लक्ष्य ही हैं कि हरेक को इलाज मिले। इसके लिए हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर खोले जा रहे है।

सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन का फैसला लोगों की जान बचाने में क्रांतिकारी साबित हुआ है।

पंजाब की सड़कों पर दौड़ रहीं एंबुलेंसों से दुर्घटनाओं में घायल लोगों का जीवन बचाने में बड़ी मदद मिल रही है

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1