Prabhat Times
Ambala अंबाला। (farmers shambhu border to delhi march) पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 महीने से कैंप लगाकर बैठे किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है।
101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ बढ़ते हुए 2 बैरिकेड पार कर लिए हैं। अब उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया है।
किसानों ने बैरिकेड और कंटीले तार उखाड़ दिए हैं। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी। किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं।
MSP, कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे किसानों को हरियाणा सरकार ने मार्च की इजाजत नहीं दी है।
इन गांवों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी
हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर से सटे अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है।
गृह सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले के गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, लार्सा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया जाता है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकते हैं। वॉयस कॉल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनकी तरफ स्प्रे कर रही है।
खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू हो गई है, किसानों ने मार्च नहीं शुरू किया है पर पुलिस आंसू गैस के गोले लेकर आ गई है।
खनौरी बॉर्डर- 13 कंपनियां पुलिस, एक-एक कंपनी CRPF और BSF की तैनात की गई है। कुल करीब डेढ़ हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं।
#WATCH | Farmers protesting over various demands have been stopped at the Shambhu border from heading towards Delhi. pic.twitter.com/iUztAtP3Uf
— ANI (@ANI) December 6, 2024
3 JCB, वाटर कैनन व्हीकल, 3 वज्र वाहन, 20 रोडवेज बसें और पुलिस की 7 बसें खड़ी की गई हैं। 30 किमी के एरिया में 3 जगह यानी थ्री लेवल बैरिकेडिंग की गई है।
शंभू बॉर्डर- 3 लेयर बैरिकेडिंग है। हरियाणा पुलिस ने सीमेंट की पक्की दीवार बना रखी है। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है।
पुल के नीचे पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 1 हजार जवान तैनात हैं। वज्र वाहन और एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अभी करीब डेढ़ हजार किसान यहां इकट्ठा हो चुके हैं।
हरियाणा पुलिस की वॉर्निंग, वापस लौटें किसान
पैदल किसानों ने 2 बैरिकेड पार कर लिए हैं। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने वॉर्निंग दी कि वह वापस लौट जाएं और आगे न बढ़े। इससे अगला बैरिकेड पैरामिलिट्री फोर्स का है। इससे पहले बैरिकेड क्रॉस करते हुए किसानों ने कंटीली तार उखाड़कर फेंक दी।
#WATCH | At the Shambhu border, a police official says, "They (farmers) don't have permission to enter Haryana. The Ambala administration has imposed Section 163 of the BNSS…" https://t.co/zVSRcePdgO pic.twitter.com/NwkVbliejp
— ANI (@ANI) December 6, 2024
किसानों की तरफ स्प्रे छिड़क रही हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनकी तरफ स्प्रे कर रही है। पुलिस ने मीडिया को भी वहां से पीछे हटने के लिए कहा है।
किसान और पुलिस आमने-सामने, तनाव बढ़ा
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने वाले 101 किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने है। हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोक लिया है। उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि वह वापस लौट जाएं। उन्हें आगे जाने की परमिशन नहीं है। किसान अपने साथ किसान यूनियन के झंडों के साथ तिरंगा भी लेकर चल रहे हैं।
#WATCH | Ambala: On farmers' protest, Haryana Minister Anil Vij says, " Have they taken the permission? How can they be allowed to go (to Delhi) without permission? If they get permission, they will be allowed…you are going there for a programme if you have to sit there, you… pic.twitter.com/7etrWLyM7Y
— ANI (@ANI) December 6, 2024
किसानों ने बैरिकेड तोड़े, कंटीली तारें उखाड़ी
किसानों ने बैरिकेड के साथ कंटीली तारें उखाड़ दी हैं। अब किसान और हरियाणा पुलिस के जवान आमने-सामने हो गए हैं।
खनौरी बॉर्डर पर हलचल, आंसू गैस के गोले लेकर बैठे जवान
शंभू बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने के बाद खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू हो गई है। यहां नाके पर आंसू गैस के गोले लेकर पुलिस के जवान तैनात हैं। हालांकि अभी तक किसानों की तरफ से खनौरी बॉर्डर से आगे बढ़ने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें